- बारां में भगवा सुनामी
- लगेगा बागेश्वर सरकार का दरबार
बारां। बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बारां में हनुमंत कथा का आयोजन करने जा रहे है। बारां में बागेश्वर धाम के कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद गर्ग के द्वारा करवाया जा रहा है। बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कोटा एयरपोर्ट पर पहुंचते ही भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को खासा मशक्कत करनी पड़ी। एयरपोर्ट से बाबा बागेश्वर धाम सरकार सड़क मार्ग से बारां के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़े: जयपुर ड्रोन उड़ाया तो खैर नहीं, पुलिस ने जारी किया ये आदेश
भक्तों ने लगाए जय श्री राम के नारे
बाबा बागेश्वर का काफिला जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकला भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान बाबा बागेश्वर ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। सुबह से ही विधायक मदन दिलावर सहित अन्य लोग एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। सभी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जोरदार स्वागत किया। 2 सितंबर को कलश यात्रा निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में महिला व पुरूष शामिल हुए। आज व कल 4 सितंबर को कृषि उपज मंडी के प्रांगण में हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी से सीएम गहलोत निकले एक कदम आगे, इस मामले में राजस्थानियों की कर दी मौज
बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी तैनात
कार्यक्रम को देखते हुए आयोजन समिति की और से रामसेवक तैनात किए गए है। 8 लाख स्क्वायर फीट में श्रद्धालुओं के बैठने की व्यव्स्था की गई है। वहीं पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की गई है। पुलिस की और से कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। 4 एएसपी, 15 डीएसपी तथा 35 सीआई सहित 1200 पुलिस अधिकारी तैनात किए गए है। कथा स्थल के समीप श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 40 स्थानों पर एलईडी परदे भी लगाए गए है। जिसके माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा।