जयपुर। प्रदेश में मानसून की गतिविधियां लगातार जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। हालांकी प्रदेश के कई जिले ऐसे भी है जहां लोगों को गर्मी व उमस का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से मानसून की चाल सुस्त नजर आ रही है। प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 10 अगस्त से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 10 अगस्त से पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
इन जिलों में बरसेंगे मेघ
प्रदेस की राजधानी जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर के साथ ही पश्चिम राजस्थान के जिलों में भी मेघ मेहरबान रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर तथा जोधपुर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 11 अगस्त को प्रदेश की राजधानी जयपुर, सहित उदयपुर, भरतपुर तथा कोटा में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 12 अगस्त को जयपुर के साथ ही कोटा, अजमेर, बीकानेर तथा जोधपुर में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के राधेश्याम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की 10 अगस्त से पहले ज्यादतर जिलों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा।
मानसून पकड़ेगा रफ्तार
प्रदेश में अगस्त की शुरूआत से ही मानसून की चाल सुस्त ही नजर आ रही है। मानसून की चाल में अब एक बार फिर से बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण प्रदेश में बारिश के आसार नजर आ रहे है। जिसका सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान पर देखने को मिलेगा। बारिश की रफ्तार तेज हो सकती है। मौसम विभाग की और से बारिश को देखते हुए ऑरेंज व येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकांश जिलों में मध्यम बारिश ही देखने को मिलेगी।