Street Food In Jaipur: गुलाबी नगरी जयपुर की बात ही निराली है यहां का लाजवाब जायका हर किसी को दीवाना बना देता है। खूबसूरत बाजारों और इमारतों के बीच कहीं कहीं लगी चाय की ठपरी, कहीं तीखे गोलगप्पे, कहीं गरम गरम जलेबी तो कहीं ठण्डी लस्सी जो एक बार चख ले वो इंसान जिन्दगी भर इस स्वाद को भूल नही पाता है। अगर आप जयपुर में नए-नए हैं तो चलिए आपको बताते हैं जयपुर की 5 स्ट्रीट फूड जिनका जायका आपकी चटोरी जुबान पर बिल्कुल अच्छा लगेगा और आप बार-बार ये सब खाना चाहेंगे।
चटाखेदार गोलगप्पे आखिर किसे पसंद नहीं है। उस पर भी अगर मिल जाए पांच पानी वाले गोलगप्पे और दही वाले गोलगप्पे तो बात ही क्या। ऐसी ही एक खास जगह जयपुर में आपको मिलेगी चो चावला और नंद के गोलगप्पे के नाम से फेमस है। आप यहां पर कई तरह की मसालेदार, मीठी और तीखी चटनी के साथ गोलगप्पों का आनंद ले सकते हैं साथ ही इनके द्वारा खास तौर पर बनाए गए व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
अगर आपको एकसाथ कई सारी चटपटी चीजे का का मन कर रहा है तो आ जाइए मसाला चौक। यहां आपको हर तरीके के स्वादभरे स्ट्रीट फूल मिल जाएंगे। अगर आपका तीखा खाने का मन है तो पावभाजी, मीठा खाने का मन है तो आइसक्रीम साउथ इंडियन खाना चाहते हैं तो इडली साभंर सभी यहां पर एकसाथ मिल जाएगा।
राजस्थानियों के लिए लस्सी जैसी मीठा व्यजंन कुछ नहीं है। वो भी अगर लस्सीवाला की लस्सी इस गर्मी में मिल जाए तो बात ही कुछ और हो जाए। एमआई रोड़ पर स्थित ये दुकान काफी पूरानी है। यहां की खास बात ये है कि आपको यहां खट्टी और मिट्टी दोनों तरह की जायके वाली लस्सी मिलने वाली है। जिसे पीकर आप यही कहने वाले हैं वाह क्या स्वाद है।
अगर आपने कभी साबूदाना डिश नहीं चखी है, तो आप कुछ बहुत ही स्वादिष्ट खाने से चूक रहे हैं। आपको बता दें सरावगी हवेली में एक छोटा सा फ़ूड जॉइंट है। जहां पर फलाहारी सभी तरीके के व्यंजन मिल जाते हैं। इसके अलावा, यह जगह मक्खन लस्सी, फ्रूट क्रीम, आम कलाकंद और श्रीखंड के लिए भी जानी जाती है। तो किस बात का इंतजार आज ही होकर आइए यहां पर।
स्थानीय खबरें जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
गर्मी में जब मीठा खाने की बात आए तो जहन में बस एक ही चीज आती है वो है कुल्फी फालूदा। जयपुर में रहकर आपने बापू बाजार में स्थित कुल्फी फालूदा नहीं खाया तो बहुत कुछ मिस करने वाले हैं आप। और इसके लिए सबसे अच्छी जगह बापू बाज़ार में लिंक रोड पर दुकान नंबर 28 है। यह दुकान भीड़-भाड़ से भरी सड़क पर मौजूद है। स्वादिष्ट कुल्फी फालूदा आपको अपने बचपन की यादों में ले जाएगा। जिसे आप बार बार खाना पसंद करेंगे।
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने किया तमिल फिल्म का प्रमोशन! प्रोड्यूसर ने कहा Thanks
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…