जयपुर, राजस्थान। रंग बिरंगी सितारों से भरी शाम में जब बच्चों ने प्रकृति को बचाने और पेड़ नहीं काटने की भावपूर्ण नृत्यप्रस्तुति दी तो सभागार तालियों से गूंज उठा। राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत फौजियों के देश की रक्षा के लिए दुश्मन देश को परास्त करने वाला मंचन किया तो स्टेज से गूंजती गोलियों और तोपों की धमाकेदार आवाजों ने कारगिल युद्ध की याद को ताजा कर दिया। उसे देखकर बड़ी संख्या में मौजूद लोग अपने पर काबू नहीं रख सके।
भारत माता के जयकारों से सभागार गुंजायमान हो गया। अवसर था चित्रकूट स्थित भाभा पब्लिक स्कूल के एनुअल फंक्शन आरोहण का। क्लास फर्स्ट से 12वीं के बच्चों ने एक के बाद एक लगातार धमाकेदार प्रस्तुतियां दी। मोबाइल के दुरुपयोग का मंचन हो या राजस्थान की संस्कृति को जीवंत करते हुए नवरस।
राजस्थान के विभिन्न अंचल के लोक नृत्यों पर तो लोग झूमने को मजबूर हो गाएं। कार्यक्रम में प्रमुख समाज सेवी गोपाल गुप्ता, जगदीश चंद्र ने विद्यालय की सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति पर बच्चों को शुभकामना दी। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन डॉ अखिल शुक्ला ने अपने उद्बोधन से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार किया। प्रिंसिपल डॉ सुषमा शर्मा ने आगंतुकों का अभिनंदन किया और प्रशासक डॉ रीता भार्गव ने स्कूल की एनुअल रिपोर्ट पेश की।
यह भी पढ़े: World Cup में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी वनडे जीत, विराट-सचिन बराबरी पर