जयपुर। राजस्थान की भजन लाल सरकार (Bhajan Lal Sarkar) में जयपुर में द्रव्यवती नदी के अच्छे दिन आने शुरू हो गए हैं। यह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सपनों का प्रोजेक्ट था जिसकी लागत 1800 करोड़ रूपये है। हालांकि, बीच कांग्रेस सरकार आने के बाद इस द्रव्यवती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट पर चल रहा काम रूक गया था जिस से यह वापस अमनीशाह नाले में तब्दील होती जा रही थी। लेकिन अब भजन लाल सरकार में द्रव्यवती नदी के अच्छे दिन आने शुरू हो गए हैं और इसमें सफाई अभियान शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024: भजनलाल सरकार 20 मंदिरों पर हुई मेहरबान, 300 करोड़ से बदलेगी तस्वीर
माॅर्निंग न्यूज इंडिया की खबर का असर!
आपको बता दें कि राजस्थान की भजन लाल सरकार बनते ही morningnewsinda.com ने द्रव्यवती नदी के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। इतना ही नहीं बल्कि राजस्थान बजट 2024 से ठीक पहले भी द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट को लेकर morningnewsindia.com इंडिया ने मुद्दा उठाया था। ऐसे में अब भजन लाल सरकार एक्शन में आ चुकी है और अमनीशाह नाले से बनी द्रव्यववती नदी अब फिर अपने सुंदर स्वरूप में आनी शुरू हो गई है। इसके लिए राजस्थान सरकार ने सफाई अभियान चलाया है जिसके तहत जेसीबी मशीन से सफाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024: बजट पर चर्चा, जानिए बजट टॉक शो में किसने क्या कहा, जानिए विभिन्न प्रबुद्धजनों की राय
1800 करोड़ का प्रोजेक्ट है द्रव्यवती रिवर फ्रंट
आपको बता दें कि द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट की लागत 1800 रूपये है। वसुंधरा राजे सरकार द्वारा यह प्रोजेक्ट शहरों के सौंदर्यीकरण के तौर पर चलाया गया था। उस समय भाजपा सरकार ने अमानीशाह नाले को सुंदर द्रव्यवती नदी बनाने का संकल्प लेकर यह योजना चलाई थी। इस प्रोजेक्ट पर सरकार ने 1800 करोड़ रूपये खर्च किए। लेकिन इसके बावजूद यह नदी फिर नाले में बदल गई है। इस प्रोजेक्ट जिम्मेदारी टाटा प्रोजेक्ट्स की थी जिसने सरकार बदलते ही हाथ खींच लिए हैं। लेकिन अब भाजपा सरकार फिर से आ चुकी है और इस पर कार्य शुरू हो चुका है।