जयपुर। राजस्थान में अब भ्रष्ट कर्मचारियों की खैर नहीं, क्योंकि भजन लाल सरकार (Bhajan Lal Sarkar) जबरदस्त एक्शन लेने का आदेश जारी किया है। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों को प्रोत्साहित व सम्मानित किया जाएगा। भ्रष्ट कार्मिकों को नहीं बख्शने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उप निरीक्षक श्री रामस्वरूप मीना साहसिक कार्य के लिए पुलिस निरीक्षक पद पर पदोन्नत करने के साथ ही भ्रष्टाचार, कदाचार में लिप्त 11 कार्मिकों की पेंशन अथवा वेतन वृद्धि रोकने व दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Bhajan Lal Sarkar जरूरतमंदों पर हुई मेहरबान, हर महीने देगी 1150 रूपये पेंशन
उप निरीक्षक श्री रामस्वरूप मीना को दी विशेष पदोन्नति
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sarkar) ने कहा है कि उत्कृष्ट कार्य करने वालों को यथा संभव प्रोत्साहित किया जाएगा तथा जो भी कार्मिक भ्रष्टाचार अथवा कदाचार में लिप्त पाया जाएगा उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। सीएम भजन लाल शर्मा ने यह स्पष्ट संदेश देते हुए पुलिस में उल्लेखनीय कार्य करने पर कोटा रेंज के उप निरीक्षक श्री रामस्वरूप मीना को साहसिक कार्य के लिए पुलिस निरीक्षक पद पर विशेष पदोन्नति प्रदान करने की अनुशंषा की है।