जयपुर: राजस्थान की सत्ता की बागडोर अपने हाथों में लेते ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जमीनी स्तर पर सक्रिय हो गए हैं. सीएम पद संभालते ही भजन लाल एक्शन में आ गए हैं. शनिवार को सीएम भजन लाल शर्मा महारानी कॉलेज पहुंचे. उन्होंने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम में शिरकत की.
कई विधायक, बड़ी संख्या में महिलाऐं रही मौजूद
महारानी कॉलेज में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विधायक बालमुकुंदाचार्य, गोपाल शर्मा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, CS उषा शर्मा आदि ने भी उपस्थिति दर्ज कराई. वहीं इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं.
पीएम मोदी वर्चुअली हुए शामिल
इस कार्यक्रम का हिस्सा पीएम मोदी भी बने. पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा' में वर्चुअल रूप से जुड़े. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश की महिलाएं आत्मनिर्भर है. देश की आत्मनिर्भर महिलाएं सबके लिए वरदान है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि देश में अब UPI से पेमेंट लोन मिलना आसान हो गया है. इसके अलावा भी पीएम ने कई मुद्दों पर चर्चा की.
पीएम मोदी ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ' को दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने वर्चुअल रूप से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के रथ को हरी झंडी भी दिखाई. राजस्थान में इसकी शुरुआत भजनलाल सरकार आते ही हो गई. पीएम ने कहा कि यह यात्रा देश के डेढ़ हजार से अधिक शहरों में पहुंचेगी. आज से राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी इस यात्रा का आरंभ हो गया है. चुनाव के चलते इन राज्यों में यात्रा शुरू करने में देरी हो गई थी.