जयपुर। राजस्थान की भजन लाल सरकार (Bhajan Lal Sarkar) अब जरूरतमंद लोगों पर मेहरबान हुई है जिसके तहत अब उन्हें 1150 रूपये मासिक सुरक्षा पेंशन (Masik Suraksha Pension) दी जाएगी। भजन लाल सरकार मासिक सुरक्षा पेंशन (Bhajan Lal Sarkar Masik Suraksha Pension) को आने वाले समय में बढ़ाकर 1500 रूपये मासिक करेगी। इस कार्य से राजस्थान सरकार पर 1800 हजार करोड़ रूपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।…..
1 हजार रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए की मासिक सुरक्षा पेंशन
आपको बता दें कि मासिक सुरक्षा पेंशन राजस्थान सरकार (Rajasthan Masik Suraksha Pension) द्वारा पहले से ही दी जा रही है। भजन लाल सरकार ने इस पेंशन में पैसा बढ़ाया है। पहले मासिक सुरक्षा पेंशन 1000 रूपये मिलती थी जिसमें भजन लाल सरकार ने 150 रूपये बढ़ाएं है। इसके अब मासिक सुरक्षा पेंशन बढ़कर 1150 रूपये कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Phalodi Satta Bazar का दावा: Budget 2024 से Bhajan Lal Sarkar व BJP को होगा ये फायदा
सांगानेर रेलवे स्टेशन का उद्धार करेगी भजन लाल सरकार
Bhajan Lal Sarkar विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में रेलवे स्टेशन (Sanganer Railway Station) के आस पास के इलाकों को लेकर Rajasthan Budget 2024 में शानदार घोषणा कर सकती है। सांगानेर रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट की तरह नजर आ सकता है। फिलहाल रेल मंत्रालय ने इसे अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station) में शामिल करके सांगानेर की जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है।
भजन लाल सरकार में लगेगी कंप्यूटर छात्रों की लॉटरी
भजन लाल सरकार में राजस्थान में ‘कंप्यूटर अनुदेशक’ (Computer Anudeshak) के कई हजार पद भरे जाएंगे। कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य होने के बाद से ही सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर टीचर्स की आवश्यकता महसूस की जा रही है। ऐसे में अब राजस्थान सरकार Computer Science Students को Rajasthan Budget 2024 में शानदार तोहफा दे सकती है।
यह भी पढ़ें : Bhajan Lal Sarkar पर होगी पैसों की बारिश, Budget 2024 में मिलेगा इतना सबकुछ
भजनलाल सरकार का बड़ा दांव ने की किसानों की मौज
आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी को लेकर हुए एमओयू पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है। सीएम ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से बहुप्रतीक्षित ईआरसीपी का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच हुए समझौते का स्वागत किया। इससें दोनों राज्यों के किसानों और आमजन को लाभ होगा।