जयपुर। राजस्थान की भजन लाल सरकार (Bhajan Lal Sarkar) अब हर मामले में जबरदस्त एक्शन में आ चुकी है। अब सरकार द्वारा राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले (Rajasthan Paper Leak Cases) में जबरदस्त एक्शन लिया गया है। भजन लाल सरकार के इस नए आदेश के अनुसार अब राजस्थान में पेपर लीक मामलों की जांच एसआईटी कर रही है। डीआईपीआर राजस्थान द्वारा जारी सूचना के मुताबिक SIT पेपर लीक मामलों की जांच कर रही है। ऐसे में अब सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वालों की अब खैर नहीं।
यह भी पढ़ें: Bhajan Lal Sarkar जरूरतमंदों पर हुई मेहरबान, हर महीने देगी 1150 रूपये पेंशन
भ्रष्ट कर्मचारियों की भी नहीं खैर
पेपर लीक मामले (Paper Leak Cases) में ही नहीं बल्कि राजस्थान में भ्रष्टाचार और कदाचार के मामलों में तगड़ा एक्शन लिया जा रहा है। इसी के चलते भजन लाल सरकार ने भ्रष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों पर तुरंत सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। राजस्थािन की भजन लाल सरकार ने भ्रष्टाचार, कदाचार में लिप्त 11 कार्मिकों की पेंशन अथवा वेतन वृद्धि रोकने तथा दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: भ्रष्ट कर्मचारियों पर गिरेगी Bhajan Lal Sarkar की गाज, जारी हुए ये आदेश
ईमानदार व साहसिक कर्मियों को पुरस्कार
भजन लाल सरकार (Bhajan Lal Sarkar) जिस तरह से भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों तथा पेपर लीक मामले में कड़े एक्शन ले रही है उसके ठीक विपरीत राजकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी कर रही है। इसी के चलते भजन लाल सरकार की तरफ से साहसिक कार्य करने पर राजस्थान पुलिस कोटा रेंज में कार्यरत उप निरीक्षक रामस्वरूप मीना को पुलिस निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है।