जयपुर। आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने नागौर के खरनाल में सामाजिक समरसता के पक्षधर एवं गौ रक्षक परम् आराध्य लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के मंदिर (Veer Tejaji Maharaj Mandir Kharnal Nagaur) में पावन दर्शन पूजन कर समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस सुअवसर पर नवनिर्मित मंदिर का अवलोकन कर श्रद्धालुओं से आत्मीय भेंट की तथा मंदिर प्रबंधन के सम्मानित सदस्यों का स्नेह व आशीष प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: अब नहीं बचेंगे Paper Leak करने वाले, Bhajan Lal Sarkar ने SIT को दिया ये आदेश
20 मंदिरों को दिए 300 करोड़ रूपये
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा ट्वीट (Bhajan Lal Sharma Tweet) किया ’मुझे अत्यन्त हर्ष है कि कल सुशासन को समर्पित हमारी सरकार द्वारा प्रस्तुत श्नए राजस्थान के लोक कल्याणकारी व सर्वसमावेशी बजट 2024-25 में इस दिव्य मंदिर सहित प्रदेश के अन्य 20 मंदिरों और आस्था केंद्रों के विकास कार्यों के लिए ₹300 करोड़ का प्रावधान किया गया है।’
यह भी पढ़ें: भ्रष्ट कर्मचारियों पर गिरेगी Bhajan Lal Sarkar की गाज, जारी हुए ये आदेश
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने ट्वीट ये दोहा (Bhajan Lal Sharma Tweet)
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने खरनाल (Bhajan Lal Sharma in Kharnal) में वीर तेजाजी महाराज के दर्शन करने के बाद उनके सम्मान में एक दोहा भी ट्वीट किया है जो इस प्रकार है।
लीलण घोड़ी सोवणी मोतीया जड़ी लगाम।
खरनालीया तेजो जी थाने झुक झुक प्रणाम।।