जयपुर। राजस्थान में भाजपा की भजन लाल सरकार बन चुकी है और इसी के साथ युवाओं व बेरोजगारों की मौज हो गई है। सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे युवाओं के लिए भजन लाल सरकार सरकारी नौकरियों का पिटारा खोल रही है। इसके तहत राजस्थान में भजन लाल सरकार 2.5 लाख नौकरियां देने जा रही है। सरकार अब जल्द ही 2.5 लाख सरकार नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करना शुरू करेगी। ये सभी सरकारी नौकरियां विभिन्न विभागों में दी जाएंगी। इसके अलावा भजन लाल सरकार गरीब छात्रों व युवाओं के लिए जो काम करने जा रही है वो इस प्रकार हैं—
यह भी पढ़ें: CM भजनलाल शर्मा सबसे पहले करेंगे ये 3 काम, खुश हो जाएगी जनता
- युवा और बेरोजगारों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा, समर्थ युवा योजना चालू की जा रही है जिसके तहत 2.5 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।
- राजस्थान राज्य के प्रत्येक संभाग में IIT की तर्ज पर राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (RIT) स्थापित किए जाएंगे।
- गरीब परिवारों के छात्रों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए स्कूल बैग, किताबें एवं यूनिफॉर्म खरीदने के लिए 1,200 रूपये की वार्षिक सहायता दी जाएगी।
- राजस्थान में खेल आधुनिकीकरण मिशन शुरू किया जाएगा जिसके तहत सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों समेत पूरे राज्य में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एवं नवीनीकरण किया जाएगा।
- भजन लाल सरकार (Bhajan Lal Govt) आने वाले वर्षों में प्रदेश के युवाओं को 2.5 लाख सरकारी नौकरियां देगी।
यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार में लड़कियों की हुई मौज, मिलेंगे 1 लाख रूपये
आपको बता दें कि ये घोषणाएं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में की थी जिन पर अब भजन लाल सरकार काम शुरू कर रही है। क्योंकि बीजेपी ने जो चुनावी घोषणा पत्र में जो योजनाएं बताईं थी यदि वो लागू की जाती हैं तो बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, किसानों व छात्र-छात्राओं की मौज होने वाली है।