Bhajanlal BJP: नेता प्रतिपक्ष बनते ही राहुल गांधी का पहला बयान ही विवाद का कारण बन गया है। राहुल गांधी ने संसद में कहा कि अपने आप को हिंदू बताने वाले लोग हिंसा-हिंसा ही करते हैं। इस बयान की आग राजस्थान में भी देखने को मिली। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने बयान को लेकर उनपर जमकर हमला बोला। मंगलवार को बीजेपी कार्यालय में इसी मुद्दे को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। यहां बहुसंख्यक हिंदु समाज को हिंसक, असत्यवादी और नफरती कहकर 125 करोड़ हिंदुओं का अपमान पर कड़ा विरोध जताया। सीएम ने कहा कि हिन्दुओं के बारे में कुछ भी कहने से पहले राहुल गांधी को हमारी संस्कृति के बारे में जानना होगा। राहुल ने अपने भाषण में हिंदुओं का घोर अपमान कर समाज को ही नफरती, हिंसक और झूठा बताया है। जो निंदनीय और दयनीय है। ससंद में ईश्वर के चित्रों को सामने रखना और इस पर राजनीति करना नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता है। भजनलाल शर्मा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को अभी पता नहीं कि हिंदु कौन हैं। इस दौरान मंच पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, भाजपा प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ और प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: भगवान शिव भी करते हैं कांग्रेस का प्रचार? जानिए क्या होती है अभय मुद्रा जिसका जिक्र राहुल गांधी ने किया
क्या था मामला
राहुल गांधी ने संसद में बयान दिया था कि, खुद को हिंदू बताने वाले लोग पूरे दिन हिंसा-हिंसा ही करते हैं। जिसपर बीजेपी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने इसे समाज का अपमान भी बताया। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसके बीच में दखल दिया। उन्होंने खड़े होकर कहा कि ये पूरे हिंदू समाज का अपमान है। जिसपर राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू का मतलब सिर्फ भाजपा और RSS नहीं है।
असत्यवादी और अपमानजनक बताया
हिन्दुओं को असत्यवादी और नफरती बताना देश के करोड़ों हिन्दुओं का अपमान है। झूठ निराशा से भरा ये बयान पूरा झूठ है। सीएम भजनलाल ने कहा कि ये हिन्दुओं का घोर अपमान है। पहले भी कई नेताओं को ऐसे बयान के बाद माफी भी मांगनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें: मेवाराम जैन को मिली बड़ी राहत, गंदे वीडियो से मचा था बवाल
अब पढ़ना होगा राहुल गांधी को
प्रतिपक्ष के नेता को ऐसी बातें शोभा नहीं देती। राहुल गांधी को अब पढ़ना जरूरी है। सीएम भजनलाल ने यह कहते हुए हिन्दू क्या है इस बारे में भी बताया। प्राणी में प्रकृति का वास मानने वाला हिन्दू है। धर्म की जय और अधर्म का नाश करने वाला हिन्दू है। हिन्दू तो हर चीज को पूजने वाला है। ये आप नहीं सीख सकते क्यों कि आपमें संस्कार नहीं हैं।
चुनावी नतीजों के बाद हिंदुओं को टारगेट क्यों किया जा रहा है
हिन्दुओं के मर्म को नहीं जानने वाले ही ऐसा बयान दे सकते हैं। पहले उनकी संस्कृति के बारे में जानना जरूरी है। भगवान शिव ने तो संस्कृति के लिए विष ही पी लिया था। ये जाने बिना कुछ भी कहना सही नहीं है।