Krishi Unnati Yojana : झुंझुनूं। भजनलाल सरकार (Bhajanlal Govt) के द्वारा कृषि उन्नति योजना (Krishi Unnati Yojana) के तहत राजस्थान के किसानों को 50 हजार तक के इनाम दिया जायेगा। बता दें कि यह सम्मान उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने संबधित क्षेत्र में कोई बेहतर कार्य या फिर नवाचार किया हो। राज्य सरकार ने 2024-25 के पुरस्कार के लिए इस योजना में सरकार की तरह से इस साल तीन श्रेणी में पंचायत, जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मान देने के साथ इनाम में अलग-अलग राशि दी जायेगी।
तीन स्तर पर होगा सम्मान और नकद पुरस्कार
कृषि विभाग द्वारा शुरू की गई नई योजना में किसानों को तीन स्तरों पर सम्मानित किया जाएगा। इस योजना के तहत, राज्य, जिला और पंचायत समिति स्तर पर उत्कृष्ट प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तर पर चुने गए किसानों को 50,000 रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। वहीं जिला स्तर पर पुरस्कार के रूप में 25,000 रुपए दिए जाएंगे। पंचायत समिति स्तर पर 10,000 रुपए की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य कृषि उद्यमों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करना और उनकी मेहनत को सरहाना है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, बीसलपुर बांध में जलस्तर 314 पार पहुंचा
किसानों से सम्मान के लिए 31 अगस्त तक आवदेन मांगे
कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक डॉ. विजयपाल लांबा ने बताया कि पंचायत समिति और जिला स्तर पर सम्मानित किए जाने के लिए प्रगतिशील किसानों से 31 अगस्त तक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र मांगे है। आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद, एक समिति किसानों का चयन करेगी। चयनित किसानों को सरकार की ओर से घोषित तिथि पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि इस योजना में पहले सम्मानित हो चुके किसानों को फिर से आवेदन नहीं कर सकते है क्योंकि एकबार सम्मानित होने वालों को फिर से सम्मानित नहीं किया जायेगा। चयन प्रक्रिया के तहत प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर 5-5 किसानों का चयन विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार के लिए सलेक्ट कर सम्मान राशि दी जायेगी।
पहले पंचायत फिर जिला और इनमें से राज्य स्तर पर सम्मान के चुना जायेगा
राज्य के प्रत्येक जिले में पंचायत समिति स्तर पर चयनित किसानों में से 10 सर्वश्रेष्ठ किसानों का चयन जिला स्तर के सम्मान के लिए किया जाएगा। इस चयन में प्रत्येक गतिविधि के 2 सर्वश्रेष्ठ किसान शामिल होंगे। इसके बाद, प्रदेश के सभी जिलों से चयनित किसानों में से 10 सर्वश्रेष्ठ किसानों को राज्य स्तरीय सम्मान के लिए चुना जाएगा।
कृषि विभाग झुंझुनूं के सहायक निदेशक शीशराम के मुताबिक, यदि किसी किसान या उनके निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं, विभागों, या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा यदि किसान को इस सम्मान के योग्य समझा जाता है, तो उसका नाम, कार्य का विवरण, गतिविधियों के फोटो और सीडी सहित आवेदन पत्र कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी, या सहायक निदेशक कृषि विस्तार को निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।