इन दिनों राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारी की जा रही है और 22 जनवरी को यह कार्यकम होगा। लेकिन इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी बहुत ज्यादा सक्रीय है और वह राम मंदिर की बात को लेकर हर घर तक पहुंच रही है। बीजेपी की इस तैयारी को लेकर विपक्ष राजनीति करने का आरो लगा रहा है लेकिन बीजेपी इसके बाद भी राम नाम को लेकर जनता तक जा रही है। लेकिन इस मंदिर को लेकर
राजस्थान में बीजेपी की नई भजनलाल सरकार भी बढ़े स्तर पर तैयारी कर रही है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि राजस्थान भाजपा ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर खास अभियान बनाया है। इसके तहत प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों से 100 लोगों को अयोध्या ले जाकर रामलला के दर्शन कराने का अभियान शुरू कर दिया है। यह अभियान 14 जनवरी से 15 मार्च तक रखा गया है।
यह भी पढ़ें:'कुन्नर' के निधन से 'कुन्नर' की जीत तक! जानें कैसा रहा 'करणपुर' का चुनावी सफर
किन लोगों का होगा चुनाव
भाजपा अपने इस अभियान में ऐसे चर्चित लोगों को राम मंदिर दर्शन कराने लेकर जाएगी, जिनका विभिन्न सामाजिक वर्गों-समुदायों में अच्छी पकड़ है।
खेल : श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का प्राथमिकता दी जाएगी।
कलाकार : नृत्य, मांडना, गीत-संगीत, चित्र और मूर्तिकला आदि क्षेत्रों से जुड़े लोग इसमें शामिल होंगे।
धार्मिक: आचार्य, मठाधीश, सेवादार, पीठाचार्य जैसे लोग इसमें शामिल होंगे।
महिलाएं : विभिन्न कार्यक्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली महिलाएं
भामाशाह : सामाजिक कार्यों में भामाशाह के रूप में सहयोग करने वाले लोग।
कारसेवकों और आपातकाल से जुड़े लोगों को प्राथमिकता
राम मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले लोगों में उन लोगों खास श्रेणी में रखा है जो 1992 में कारसेवकों के रूप में अयोध्या गए थे। ऐसे लोग आज भी भाजपा या राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े है। कांग्रेस सरकार ने आपातकाल के खिलाफ जिन लोगों आवाज उठाई तो वह जेल गए थे, उन पर मीसा एक्ट लागू किया गया था। ऐसे पीड़ित लोगों को भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें:9 जनवरी 2024 को जयपुर में Petrol-Diesel और Gold-Silver का भाव
भाजपा राम के सहारे 25 लोकसभा सीटों पर जीत की तैयारी
भाजपा के इस अभियान के पीछे लोकसभा चुनावों की रणनीति है। क्योंकि अगले 2—3 महिनों में चुनावा होंगे और बीजेपी राम के नाम पर वोट मांगकर 25 की 25 सीटे जीतने का प्रयास करेगी। इस वजह से वह हर विधानसभा से 100 लोगों को राम मंदिर के दर्शन करवा रही है। पिछले 2 लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 25 सीटे अपने नाम की है और तीसरी बार वह ऐसा करके हैट्रिक लगाने का प्रयास करेगी।