MMPBY : जयपुर। राजस्थान के किसानों को भजनलाल सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। जिससे पशुधन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बता दें कि भजनलाल सरकार प्रदेश में 21 लाख पशुओं का मुफ्त बीमा कराएगी। यह मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत होगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आइए जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दें कि प्रदेश में 21 लाख पशुओं को मुक्त बीमा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत होगा। जिसमें गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंट शामिल है। 12 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह योजना पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा देगी।
इस योजना में गाय, भैंस और ऊंट के लिए 40 हजार रुपए का बीमा मिलेगा। भेड़-बकरी के लिए 4 हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा। भजनलाल सरकार ने इसके लिए 400 करोड़ का बजट रखा है। यदि आवेदन ज्यादा आए तो लॉटरी से चुनाव होगा। इससे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा और पशुपालक आर्थिक रूप से सुरक्षित होंगे।
यह भी पढ़ें :- पंचायत चुनाव टाले, अब प्रतिनियुक्ति से सुधार, सरकार का आखिरी दांव क्या?
बता दें कि गाय, भैंस और ऊंट के लिए 40 हजार रुपए मिलेंगे। लेकिन दुधारू गाय की कीमत उसके दूध उत्पादन के हिसाब से होगी। प्रति लीटर दूध के लिए 3 हजार रुपए की दर से कीमत तय होगी। वहीं दुधारू भैंस के लिए यह दर 4 हजार रुपए प्रति लीटर होगी। बीमा का फायदा सिर्फ पंजीकृत और लॉटरी में चुने गए पशुपालकों को ही मिलेगा।
बीमा करवाने के लिए आवेदक पशुपालक MMPBY मोबाइल ऐप या पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते है। आवेदन की आखिरी तारीख 12 जनवरी है, यह योजना पशुपालन को बढ़ावा देने और पशुपालकों की आर्थिक सुरक्षा के लिए है। यदि आपके गाय, भैस की अचानक मौत हो जाए तो। यह योजना आपको उस नुकसान से बचाती है, आपको राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिलेगी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।