Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल में बंद हैं। नरेश मीणा ने देवली-उनियारा के उप चुनाव को ऐसे मोड़ पर ला खड़ा किया है कि राजस्थान में भाजपा सरकार के लिए प्रशासन और सरकार की छवि ज्यादा नरेश मीणा अहम बन गए हैं, तो चलिए जानते हैं असल में ये माजरा क्या है।
देंवली-उनियारा सीट की बात करें तो भाजपा और नरेश मीणा के बीच जो लड़ाई दिख रही है, ऐसा कुछ नहीं है बल्कि देवली-उनियारा को और ज्यादा दिलचस्प बना दिया है। अगर आप मत प्रतिशत को देखे तो नरेश मीणा ने 75 प्रतिशत तक पहुंचा दिया है वो भी उप चुनाव में जबकि जनरल चुनाव में 71 प्रतिशत तक बमुश्किल पहुंच पाता है, यानी के यह कहना गलत नहीं होगा कि नरेश मीणा के थप्पड़ का का फायदा वोटिंग प्रतिशत में हुआ है।
देखा जाए तो ऐसा लगता है कि नरेश मीणा बहुत अच्छा चुनाव लड़ गए हैं। नरेश मीणा को लग रहा था कि वो देवली-उनियारा सीट पर अच्छा परफॉर्म करेंगे इसलिए वह जनता से जुड़े रहे। उसका नजारा भी देखने को मिल रहा है कि नरेश मीणा के लिए अब जनता लड़ रही है सबसे बड़ी बात यही है, अब अगर नरेश मीणा हार भी गए तो उन्होंने जनता का दिल तो जीत लिया और अगर उलटी गंगा बह गई और नरेश मीणा जीत गए तो वो राजस्थान की राजनीति के दिशा ही बदल देंगे।
इससे बड़ा और क्या होगा कि नरेश मीणा की रिहाई के लिए लोग अलग-अलग जिलों से रैलियां निकाल रहे हैं, आप देखों सरकार पर इससे बड़ा दवाब क्या हैं कि सरकार का मंत्री खुद जेल चला गया है। जबकि किरोड़ी मीणा चाहते तो सिर्फ 51 लोगों से मिलते, नरेश मीणा से नहीं मिलते……यह एक बहुत मैसेज है कि बीजेपी की राजस्थान में बहुमत की सरकार है। फिर भी नरेश मीणा इस मोड़ पर ला खड़ा किया।
इससे साफ हो गया है कि नरेश मीणा की इंर्पोटेंस कितनी बढ़ी हुई है, किरोड़ी लाल मीणा कह रहे है कि जो मैं बोल रहा हूं वो मुख्यमंत्री ही तो हैं, तो ऐसे में क्या समझा जाए कि सरकार क्या नरेश मीणा के पक्ष में उतर आई है या फिर भाजपा नरेश मीणा को रिहा कर रही है, अब ऐसे में सवाल ही उठ रहा है कि क्या अब नरेश मीणा रिहा होने वाले हैं।
आपको बताते चले कि नरेश मीणा ने गलती की और कोर्ट ने उन्हें जेल भेजा है, लेकिन तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट तो सरकार को ही देनी है, जबकि किरोड़ी जनता के बीच इस बात को स्वीकार कर चुके हैं 13 नवंबर को समरावता में कत्ल की रात को जो कुछ हुआ उसमें प्रशासन की गलती है तो इससे साफ जाहिर हो गया है कि सरकार नरेश मीणा को छोड़ाने के मूड में है और अगर आज वोटिंग का रिजल्ट आने के बाद सरकार नरेश मीणा को रिहा कर देती है तो सोने पर सुहागा हो जाएगा।
क्योंकि जिस तरह से प्रशासन और सरकार के मंत्री नरेश मीणा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं उससे तो यही लगता है कि नरेश मीणा जेल ही जेल से बाहर आ जाएंगे, वहीं नरेश मीणा ने भी जेल से जाने से पहले पब्लिक के बीच कहा था कि अगर कोई मेरी मदद कर सकता है तो वो किरोड़ी लाल मीणा और अब ये साफ हो गया कि किरोड़ी लाल मीणा भले प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी ना किसी रूप में नरेश मीणा की मदद कर रहे हैं।
ऐसा लग रहा है कि पार्टी की छवि और नीतियों से दूर सरकार के लिए नरेश मीणा ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। अभी तो बीजेपी को ऐसा लग रहा है कि नरेश मीणा के रूप में पार्टी के हाथ कोई कोहिनूर लग गया है, क्योंकि सरकार को लग रहा है कि नरेश मीणा जीत गए तो सरकार को नकेल डाल देंगे और हार गए तो सरकार के और डबल नकेल डाल देंगे।
ऐसे में अब नरेश मीणा राजस्थान में भाजपा सरकार के लिए बहुत ज्यादा जरूरी हो गए है, ऐसे में अगर सरकार नरेश मीणा को आज वोटिंग का रिजल्ट जारी होने के बाद छोड़ दे तो कोई ताजुब की बात नहीं है। और राजस्थान की जनता भी यही चाहती हैं कि नरेश मीणा जल्द से जल्द से जेल से बाहर आएं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।