Rajasthan News : भजनलाल सरकार ने विद्यार्थियों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने अगले 4 दिन राजस्थान रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा करने की सुविधा दी है। सरकार ने आधिकारिक आदेश जारी किए है। साथ ही बस सारथी के लिए यह दिन ” नो टारगेट” श्रेणी में रखे हैं। दरअसल, आगामी 27 और 28 सितंबर को राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान सरकार ने एक विशेष तोहफा दिया है। ताकि परीक्षार्थी आसानी से पेपर देने के लिए दूसरे शहरों में आ-जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का आज हरियाणा दौरा, कई जनसभा को करेंगी संबोधित
भजनलाल सरकार ने जारी किए आदेश
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आगामी 27 और 28 सितंबर को समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) – 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान सरकार ने एक खास तोहफा दिया है। सरकार ने घोषणा की है कि परीक्षार्थी राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। यह सुविधा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में सहायता करेगी, जिससे उन्हें यात्रा की चिंता किए बिना अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिलेगा।
परिवहन निगम ने पत्र जारी किया
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने एक पत्र जारी करते हुए जानकारी दी है कि 26 सितंबर की रात्रि 12 बजे से 29 सितंबर की रात्रि 12 बजे तक राजस्थान रोडवेज की सभी बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस दौरान, बस सारथियों द्वारा संचालित बसों को “नो टारगेट” श्रेणी में रखा गया है, जिससे उन्हें बिना किसी दबाव के यात्रियों की सेवा करने का अवसर मिलेगा। यह सुविधा विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।