Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई और 23 नंवबर रिजल्ट आना है, लेकिन इससे पहले जीत हार को लेकर कई नेताओं की दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। इस बीच फलौदी सट्टा बाजार के आंकड़ों ने राजस्थान की जनता और नेताओं की धड़कनें बढ़ाकर रख दी हैं, आइए, जानते हैं कि फलोदी सट्टा बाजार का इन 7 सीटों के नतीजों को लेकर क्या अनुमान है।
बता दें कि राजस्थान में 7 सीटों पर हुए उप चुनाव में कई नेताओं की साख दांव पर लगी है, हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल ने खींवसर से उप चुनाव लड़ा है, बेनीवाल खुद नागौर से सांसद हैं, हनुमान के सामने अपना गढ़ बचाने की चुनौती आन खड़ी है। वहीं भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल के अहम नेता किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा ने भाजपा की टिकट पर दौसा से चुनाव लड़ा है। इस सीट पर किरोड़ी लाल मीणा की साख पर तो दांव लगा हैं कि साथ उनका राजनीति कॅरियर आगे कैसा रहेगा ये भी जगमोहन मीणा की हार और जीत पर निर्भर करेगी।
झुंझुनूं से सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला ने चुनाव लड़ा है, ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी चुनावी मैदान में है। इसी सीट से पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी चुनावी मैदान में है जिन्होंने ओला परिवार के नाक में दम करके रख दिया है। चौरासी में भारत आदिवासी पार्टी की साख भी दांव पर लगी है, क्योंकि सांसद राजकुमार रोत पहले यहां से विधायक भी थे और अब सांसद हैं, ऐसे में BAP पार्टी के साथ राजकुमार रोत की साख पर भी दांव लगा है।
वहीं उप चुनाव के नतीजे भजनलाल सरकार के कामकाज पर मुहर लगाएंगे। भाजपा के पास 7 में से मात्र एक सीट थी, सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद उनकी पत्नी शांता को पार्टी ने चुनाव लड़ाया है, बाकी 6 सीटों पर भाजपा के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, अगर सत्ताधारी दल अधिक संख्या में सीटें जीतता है तो ये विपक्ष के लिए चिंता का कारण बन सकता है।
यहां पढ़े:- SDM Amit Choudhary के बयान से खुली कलेक्टर की पोल, Naresh Meena को बेवजह फंसाया गया
इस बीच सामने आए फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान ने भाजपा की बल्ले-बल्ले कर दी है, वहीं विपक्ष की हवाईयां उड़ा कर रख दी है, फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक, खींवसर में भाजपा और आएलपी के बीच कड़ा मुकाबला है। वहीं रामगढ़ सीट स्पष्ट रूप से कांग्रेस के खाते में जा रही है, वहीं देवली उनियारा भाजपा एक बार फिर हथियाने कामयाब रहेगी। बात करें दौसा की तो भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है।
चौरासी में राजकुमार रोत की लाज बच जाएगी और यह सीट BAP के खाते में जाती दिख रही है, तो सलूंबर में भाजपा और BAP के बीच कड़ी टक्कर है। लेकिन झुंझुनूं में बृजेंद्र ओला परिवार की इज्जत को बट्टा लगता दिख रहा है। यहां भाजपा लंबे समय बाद वापसी करती दिख रही है।
कुल मिलाकर राजस्थान उपचुनाव में भजनलाल सरकार की बल्ले-बल्ले होती दिख रही है। फलोदी सट्टा बाजार ने भाजपा को दो सीटें तो क्लियर जिताई है और तीन सीटों पर कड़ा मुकाबला है, वहीं दूसरी तरफ फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़ों ने हनुमान बेनीवाल और राजकुमार रोत की टेंशन बढ़ा दी है, तो कांग्रेस के हाथ से भी सीटें छिटकतीं दिख रही हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।