Bhajanlal Sarkar Cabinet: राजस्थान में भाजपा की 'भजनलाल सरकार' का मंत्रिमंडल गठन आज बुधवार (27 दिसंबर 2023) को संभवित है। सरकार की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात का एलान नहीं किया गया है। हालांकि, इसबीच राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी हो चुकी है।
शपथ ग्रहण में 22 से 25 मंत्री शपथ ले सकते हैं और इनमें 8 से 10 मंत्री ओबीसी वर्ग से होने की संभावना है। मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी सांसद से विधायक बने नेताओं के साथ-साथ कुछ नए चेहरों को भी मंत्रीमंडल में जगह दे सकती है। पूरी उम्मीद है सरकार में कई नए चेहरे होंगे।
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भाजपा ने मुख्यमंत्री के लिए भी बिल्कुल नया चेहरा प्रदेश को दिया है। खुद सीएम भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुनकर आये है और पहली ही बार में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन हो गए है। यह स्पष्ट करता है कि बीजेपी अब देशभर में रिवाज बदल रही है।
यह भी पढ़े:'राम मंदिर' के लिए भिखारियों ने पिटारे से दिया 4 लाख रुपये का दान
सूत्रों के मुताबिक 27 दिसंबर को भजनलाल सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है। करीब 22 से 25 मंत्री इस समारोह में शपथ ले सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान के मंत्रीमंडल में भी करीब 10 से 12 चेहरों को पहली बार मंत्री के रूप में सामने लाया जा सकता है।
यह भी पढ़े: MP की तर्ज पर होगा 'भजनलाल सरकार' का मंत्रिमंडल! जानें खास
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, अनिता भदेल, ओटाराम देवासी, गुरवीर सिंह, जगत सिंह, जवाहरसिंह बेडम, बाबा बालकनाथ, जसवंत सिंह, जोगाराम पटेल, अविनाश गहलोत, छोटू सिंह, किशन कुमार बिश्नोई, केसाराम चौधरी, गजेंद्रसिंह खींवसर, झाबरसिंह खर्रा, प्रताप भील, फूलसिंह मीणा, बाबू सिंह राठौड़, भागचंद टेकड़ा, मदन दिलावर, शंकर डेचा, हरलाल सहारण, विश्वनाथ मेघवाल।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…