जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) ने एक और बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत अब कुंवारी महिलाओं के भी अच्छे दिन आ चुके हैं। दरअसल, भजनलाल सरकार ने ऐलान किया है कि अब आंगनबाड़ी में सहायिका के तौर पद अविवाहित महिलाएं भी कार्य कर सकेंगी। यह आदेश राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) ने जारी किया है। ऐसे में अब आंगनबाड़ी में काम करने की इच्छुक अविवाहित महिलाओं के लिए यह खुशखबरी है।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आंगनबाड़ी के नियमों में संशोधन करते हुए अविवाहित महिलाओं को यह बड़ी राहत और खुशखबरी दी है। दीया कुमारी द्वारा यह कदम महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। अब राज्य की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों के आवेदन के लिए सभी महिलाएं पात्र हो चुकी हैं। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा प्रदेश में यह पहली बार महिलाओं के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें: Bhajanlal Sarkar में दुराचारी और नशेड़ी टीचर्स की खैर नहीं, पुलिस और बुलडोजर ऐसे लेंगे एक्शन
इतना ही नहीं बल्कि महिला एवं बाल विकास शासन सचिव श्रीकृष्ण कुणाल ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा आंगनबाड़ी मानदेय कर्मियों की चयन शर्तों में संशोधन की स्वीकृति दी गई है जिसके तहत अविवाहित महिलाओं को भी इस क्षेत्र में अवसर देने की पहल की गई है।
यह भी पढ़ें: CM Bhajanlal Sharma बार-बार क्यों जाते हैं दिल्ली? पढ़िए चौंकाने वाला खुलासा
बताया गया है कि राजस्थान में जो महिलाएं 2 वर्ष के कार्य का निरंतर अनुभव रखती हैं, उनको आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए आवेदन करने पर अनुभव के आधार पर वरीयता से चुना जाएगा। साथ ही एक्सपीरियंस वाली महिलाओं को बोनस के तौर पर 4 अंक दिए जाएंगे जिस वजह से उनके चयन में सहायता मिलेगी। वहीं, उनके मानदेय में 10 फीसदी वृद्धि की गई जो अप्रैल महीने से मिलना शुरू हो जाएगा।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…