Bhajanlal Sarkar: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने पीएम मोदी की गारंटी को देखते हुए गत कांग्रेस सरकार के शासन में बनी कुछ योजनाओं को बिना किसी लाग लपेट के पूरा के लिए तैयारी पूरी कर ली है। सरकार बदलने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों की इस योजना को लेकर संशय बना हुआ था। (Bhajanlal Sarkar) अब सरकारी स्कूलों की तर्ज पर आंगनबाड़ी में अध्ययनरत 3 से 6 साल तक के नामांकित बच्चों को स्कूल ड्रेस मिलेंगी। कांग्रेस सरकार में स्कूलों के बच्चों को केवल यूनिफार्म का कपड़ा मिलता है, जबकि आंगनबाड़ी के नामांकित बच्चों को पहली बार ही रेडिमेड दो.दो ड्रेस मिलेंगी।
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2024 से पहले CM Bhajanlal ने दिया Ashok Gehlot को झटका
इस बार प्रत्येक बच्चे को 2 सेट रेडीमेड यूनिफॉर्म के रूप में दो टी-शर्ट एवं दो पेन्ट उपलब्ध करवाई जाएगी। (Bhajanlal Sarkar) राज्य में 62 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। इनके लगभग 117 लाख बच्चों को यूनीफॉर्म दी जाएंगी। इस प्रकर पूरे प्रदेश में करीब 125 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा।
कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के 62 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को यूनीफॉर्म देने की घोषणा की थी। (Bhajanlal Sarkar) लेकिन आचार संहिता के कारण इस पर रोक लग गई थी। लेकिन अब महिला एवं बाल विकास विभाग ने इन यूनिफार्म को वितरण करने का निर्णय लिया है। इसके सभी जिलों से आई डिमांड के अनुसार यूनिफार्म भिजवाना शुरू कर दिया हैं।
आंगनबाड़ी में नामांकित बच्चों को ड्रेस मिलेंगी। ड्रेसे आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंच गई हैं। (Bhajanlal Sarkar) वितरण की कार्ययोजना बनाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दे दी गई है। 3 दिनों में बच्चों को वितरित कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Bhajanlal sarkar ने जनता को दिए 4 बड़े तोहफे, घर बैठे मिलेगा पैसा
चुनावों के समय पीएम मोदी ने कह दिया था कि जो योजनाएं गरीबों के लिए कल्याणकारी हैं, (Bhajanlal Sarkar) उनको बंद नही किया जाएगा। उनकी इसी गारंटी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के पूरा कर रहे हैं। भजनलाल सरकार का यह फैसला बहुत बड़ा है औरइ इसका लाभ लाखों बच्चों को मिलेगा।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…