जयपुर: राजस्थान के नए-नए मुख्यमंत्री बने Bhajanlal Sharma के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. दरअसल मंगलवार रात को उनकी कार एक नाले में जा गिरी. हालांकि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है. उनके साथ भाजपा प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह भी मौजूद थे. सभी सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें: भजन लाल सरकार Rs 450 में नहीं दे पाएगी LPG सिलेंडर, केंद्र ने किया मना
नाली में फंसी कार
मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma श्रवण सिंह के साथ पूंछरी के एक मंदिर जा रहे थे. उनका काफिला मंगलवार देर शाम को पूछंरी से निकल रहा था तब ही सड़क छोटी होने के चलते गाड़ी का पहिया नाली में फंस गया. इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई. हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. श्रवण सिंह ने बताया कि सड़क काफी छोटी होने के कारण हादसा हुआ.
दूसरी गाड़ी से रवाना हुए Bhajanlal Sharma
हादसे के बाद मुख्यमंत्री का काफिला थोड़ी देर तक रुका रहा. इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा दूसरी गाड़ी से रवाना हुए. बता दें कि सीएम के साथ उनका परिवार भी मौजूद था. अपने परिवार के साथ वे पूंछरी का लौठा मंदिर पहुंचे. भगवान के दर्शन के बाद वे अपने गृह जिले भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने माता-पिता से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.
यह भी पढ़ें: दाऊद के भाई का राजस्थान से निकला कनेक्शन, अजमेर दरगाह में किया ऐसा काम
पहली बार बने विधायक, फिर सीधे CM
गौरतलब है कि 15 दिसंबर को जयपुर में भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा के कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ ली थी. गौरतलब है कि भजनलाल पहली बार ही विधायक का चुनाव जीतने में सफल रहे हैं और उन्हें पहली बार विधायक बनने के बाद ही सीधे राजस्थान का मुखिया बनने का सौभाग्य मिल गया.