राजस्थान की राजनीति में भंवरी देवी हत्याकांड (Bhanwari Devi Case) ऐसा कलंक है जिसकी चर्चा करते ही नेताओं के गंदे कारनामों की पूरी फिल्म याद आ जाती है। लेकिन इन दिनों भंवरी देवी हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में आया। हाईकोर्ट ने भंवरी देवी के बच्चों को उसकी पेंशन और रिटायरमेंट समेत सरकारी सेवा से जुड़े सभी लाभ देने का आदेश दिया है। इस हत्याकांड में अभी तक भंवरी की हत्या का कोई प्रमाण नहीं मिला था जिसके कारण उसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी नहीं बन पाया था।
यह भी पढ़ें: Jaipur Crime: जयपुर में वैभव गार्डन के कारण स्थानीय लोगों का जीना हुआ मुश्किल, सड़कों पर उतरे लोग
भंवरी देवी की बेटियों ने पेंशन पाने के लिए आवेदन किया तो जिला प्रशासन ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने से इनकार कर दिया। प्रशासन ने बताया की अभी तक भंवरी देवी की हत्या के (Bhanwari Devi Case) बाद उसकी न तो बॉडी मिली न ही अंतिम संस्कार हुआ है। ऐसे में बिना मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा सकता। भंवरी देवी की सरकारी नौकरी थी, लेकिन उसका पति नॉमिनी था, लेकिन वह खुद हत्या में शामिल था। ऐसे में उसकी बेटी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।
एएनएम भंवरी देवी के पति अमरचंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। (Bhanwari Devi Case) राज्य सरकार में तत्कालीन मंत्री महिपाल मदेरणा सहित अन्य लोगों पर शक जाहिर किया। इस बीच राज्य सरकार ने जांच सीबीआई को सौंप दी। महिपाल मदेरणा को गिरफ्तार कर लिया। भंवरी का अपहरण कर उसकी हत्या की गई और शव जला कर उसकी राख को नहर में बहा दिया गया।
यह भी पढ़ें: Jaipur Crime: पति की मौत का फायदा उठाकर रिश्तेदारों ने किया महिला से दुष्कर्म, Video बनाकर किया ब्लैकमेल
भंवरी की मां और दो बेटियों को पेंशन के लाभ का इंतजार कई सालों से है। (Bhanwari Devi Case) पेंशन के लिए आवेदन किया तो विभाग ने भंवरी देवी के मृत्यु प्रमाण पत्र के बिना पेंशन और दूसरे लाभ देने से मना कर दिया। सरकार ने अनुकंपा पर नौकरी दी थी, लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र न होने के कारण पेंशन चालू नहीं की गई थी।जोधपुर कलेक्टर ने भंवरी देवी का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने से मना कर दिया।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…