Bharat Adivasi Party 2024: राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दो मुख्य पार्टियां शासन करती रही है, लेकिन कई बार तीसरी पार्टी ने अपना दम दिखाया लेकिन चुनावों के समय उम्मीद के हिसाब से परिणाम नहीं आने से उनको इन दोनों पार्टियों से गठबंधन करना पड़ा। लेकिन इन दिनों आदिवासी बहुल इलाके में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने जबरदस्त कमाल दिखाते हुए अपना दम दिखाया है। बीएपी ने आम चुनाव में बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने के साथ ही बागीदौरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है।
एक साथ दो सीटों पर विजय
बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर बीएपी के राजकुमार रोत ने 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है जिन्होंने राज्य के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया को हराया। वहीं बागीदौरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की।
15 जिलों में तेज आंधी की चेतावनी, तापमान में होगी भारी गिरावट
PM मोदी ने किया प्रचार
रोत चौरासी सीट से विधायक हैं और इस जीत के साथ बीएपी ने संसदीय राजनीति में कदम रख दिया है। आदिवासी मतदाताओं के बीच यह पार्टी बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है। बांसवाड़ा सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा की लेकिन इसके बाद भी इस सीट पर बीजेपी को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है।
2023 में हुआ BAP का उदय
भारत आदिवासी पार्टी की उत्पत्ति 2017 में गुजरात में हुई इसके बाद राजकुमार रोत और रामप्रसाद डिंडोर ने 2018 का विधानसभा चुनाव इसी पार्टी से जीत था। लेकिन उन्होंने सितंबर 2023 में इससे अलग होकर भारत आदिवासी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का फैसला किया जो सही साबित हुआ।
चार विधायक और एक सांसद
दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी ने विधनसभा की तीन सीटों पर जीत दर्ज की और सांसद बन खुद राजकुमार रोत ने चौरासी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। बागीदौरा सीट जीतने के बाद 4 विधायक हो गए हैं और रोत के सीट छोड़ने के बाद लगभग तय है कि इस सीट पर BAP का उम्मीदवार ही जीत हासिल करेगा।
किरोड़ी लाल मीणा बढ़ा सकते हैं भजनलाल की मुश्किलें, जल्द देंगे इस्तीफा!
मालवीय को डबल झटका
बागीदौरा विधानसभा सीट से विधायक महेंद्रजीत मालवीया ने इस्तीफा भाजपा में शामिल हो गए और बांसवाड़ा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा। लेकिन बीएपी के उम्मीदवार रोत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में मालवीय की विधायकी भी गई और सांसदी भी हाथ नहीं आई।