Bharat Rice: केंद्र सरकार जनता को मंहगाई से राहत देने के लिए आटा, दाल, टमाटर के साथ चावल भी रियायती दरों पर देने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत जयपुर में आज से हो गई है। (Bharat Rice) जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर 5 से 7 वैन लगाकर इसकी बिक्री की जाएगी। आज शाम को 22 गोदाम स्थित नेहरू सहकार भवन से इसकी शुरूआत की जा रही है।
यह भी पढ़ें: PM Modi के आगे झुकी भजनलाल सरकार, लिया ये बड़ा फैसला
6 फरवरी से इसकी शुरुआत
अच्छी क्वालिटी का चावल 29 रुपए किलोग्राम में उपलब्ध करवाया जाएगा। वर्तमान में ऐसे चावल की कीमत लगभग 40 रुपए किलोग्राम बताई जा रही है। एक चावल 5 और 10 किलोग्राम पैकेट में होगा। (Bharat Rice) एक व्यक्ति को अधिकतम 20 किलोग्राम चावल दिए जाएगा। 6 फरवरी से इसकी शुरुआत होने जा रही है।
आटा और चना दाल के बाद चावल
वर्तमान में केन्द्र सरकार की ओर से रियायती दर पर आटा और चना दाल दी जा रही हैं। (Bharat Rice) आटा 27 रुपए प्रति किलोग्राम और चना दाल 60 रुपए किलो प्रतिग्राम की दर से दी जा रही है। चावल को भी उसी तरह का अच्छा रिस्पांस मिलेगा, जैसा कि आटा और दाल को मिला है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly Elections 2023: भीड़ जुटाने के लिए BJP ने महिला को नचवाया, थिरकने लगे पार्टी कार्यकर्ता
भारत चावल
चावल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच केंद्र सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का फैसला किया गया है। सरकार आज से भारत चावल को बाजार में उतारने जा रही है। (Bharat Rice) सब्सिडी वाला ये चावल पांच किलो और 10 किलोग्राम की पैकिंग में 29 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से हर आदमी को मिलेगा।
11 से शाम 6 बजे तक यहां से ले सकते हैं चावल
रामबाग मोड़, झोटवाड़ा, इंडिया गेट, घाट गेट, हरमाडा, सोडाला, शास्त्री नगर, वैशाली नगर, सचिवालय, उद्योग भवन, मानसरोवर, गुर्जर की थड़ी, मालवीय नगर, सहकार भवन, निवारू, पांच्यावाला, वीकेआईए 5 नंबर वीकेआई, खातीपुरा, ब्रह्मपुरी, जगतपुरा में वैन मौजूद रहेंगी। इसका समय सुबह 11 से शाम 6 बजे तक रहेगा।