कोटा। अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले कोटा से विधायक भरत सिंह कुंदनपुर (Bharat Singh Kundanpur) एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्सर अपने घर के बाहर पोस्टर लगाकर नेताओं को आड़े हाथ लेते नजर आते हैं। विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने घर पर अशोक गहलोत जिंदाबाद, गृहमंत्री मुर्दाबाद का पोस्टर लगाया है जिसने सियासी हलचल पैदा कर दी है।
यह भी पढ़े: ED Action: राजस्थान में ED ने बढ़ाई टेंशन, एक महीने में चार कारवाई को अंजाम दे कर चढ़ाया सियासी पारा
गहलोत जिंदाबाद, गृहमंत्री मुर्दाबाद
विधायक भरत सिंह कुंदनपुर के घर के बाहर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के पोस्टर लगे हैं। इस पोस्टर में लिखा है- अशोक गहलोत जिंदाबाद, गृहमंत्री मुर्दाबाद। इसके जरिए भरतसिंह यह बताना चाहते हैं कि गृह मंत्री और मुख्यमंत्री व्यक्ति एक ही है। गहलोत ने फिर भी सीएम पद पर रहते हुए अच्छे काम किए लेकिन लेकिन गृहमंत्री के तौर पर अच्छे काम नहीं किए। भरत सिंह कुंदनपुर ने कहा कि जब भी सीएम अशोक गहलोत कोटा आएंगे वो मुख्यमंत्री जिंदाबादे के नारे तो लगाएंगे लेकिन साथ में गृहमंत्री मुर्दाबाद के भी नारे लगेंगे।
यह भी पढ़े: पटेल की गधे पर सवारी, शमशान घाट की 7 परिक्रमा, बारिश के लिए काम करता है ये जबरदस्त टोटका
3 साल तक विधानसभा नहीं गए कुंदनपुर
मुख्यमंत्री से कई बातों को लेकर नाराज भरत सिंह कुंदनपुर लगातार तीन वर्ष तक विधानसभा नहीं पहुंचे। अभी भी उनकी नाराजगी दूर नहीं हुई है। भ्रष्टाचार को लेकर सीएम गहलोत को कई बार चिट्ठियां लिखते रहते हैं। विधायक कुंदनपुर को पोस्टर के साथ-साथ चिट्ठी लिखने के तौर पर भी जाना जाता है। भरतसिंह की मुख्य रूप से नाराजगी है कि बारां जिले के एक गांव ‘खान की झोपड़ियों’ को कोटा में सम्मिलित नहीं किया जा रहा है। इसकी लंबे समय से मांग की जा रही है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले उन्होंने बारां के विधायक प्रमोद भाया के लिए अपने घर के बाहर पोस्टर लगा रखा था। उन्होनें मुख्यमंत्री गहलोत पर मंत्री प्रमोद भाया को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है। प्रमोद भाया पर कार्रवाई न करने को लेकर भी वह नाराज हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…