Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी बीच नेताओं का दल-बदल कार्यक्रम भी अनवरत जारी है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस (Congress) के भरतपुर (Bharatpur News) से डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी (Girish Chaudhary) ने बहुजन समाज पार्टी (BSP- Bahujan Samaj Party) का दामन थाम लिया है।
गिरीश चौधरी (Girish Chaudhary) वर्तमान में भरतपुर नगर निगम (Bharatpur Municipal Corporation) में कांग्रेस की तरफ से डिप्टी मेयर है। इससे पहले वह पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष (Congress District President) रह चुके है। साथ ही दो बार नदबई से कांग्रेस के टिकट (Congress Ticket) पर विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) भी लड़ चुके है। लेकिन अब आगामी चुनावों से ठीक पहले वह कांग्रेस छोड़ बसपा में आ चुके है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Elections 2023: वसुंधरा राजे के बिना चुनाव जीत सकेगी भाजपा? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा
बसपा में शामिल होते ही गिरीश चौधरी ने कांग्रेस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा है कि वह इस बार भरतपुर से बसपा के टिकट (BSP Ticket) पर कांग्रेस के खिलाफ (Against Congress) विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होने आगे कहा कि 2018 विधानसभा चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस और लोकदल ने गठबंधन (Congress Lok Dal Alliance) कर लिया था। ऐसे में यह गठबंधन इस बार भी होगा। इस स्तिथि में कांग्रेस कार्यकर्त्ता कहां जाएं?
कांग्रेस छोड़कर बसपा ज्वाइन करने वाले गिरीश चौधरी ने कहा कि वह 10 साल तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे है। इस दौरान दो बार कांग्रेस ने उन्हें विधानसभा में प्रत्याशी बनाया और पूरा सपोर्ट दिया। लेकिन भरतपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हाथ का पंजा सिंबल (Congress Symbol) नहीं आ रहा है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भविष्य क्या होगा। जब कोई भविष्य ही नहीं है तो जनता की सेवा के लिए कोई न कोई रास्ता तो निकालना पड़ेगा।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह (Rajasthan President of Bahujan Samaj Party Bhagwan Singh) ने कहा है कि प्रदेश में 60 सीटें चिन्हित की गई है। इनमें धौलपुर, करौली, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, सीकर, झुंझुनू, चूरू और हनुमानगढ़ मुख्य रूप से शामिल है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: 'AAP' की हुई गौरी नागौरी, झाड़ू लेकर लड़ेगी राजस्थान विधानसभा चुनाव
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…