- कोटड़ी थाने में 3 दिन बाद धरना समाप्त
- धीरज गुर्जर ने मानी शर्ते
- पुलिस 15 दिन में पेश करेगी चालान
भीलवाड़ा के कोटड़ी उपखंड के नरसिंहपुरा गांव में नाबालिग के साथ गैंगरेप कर भट्टी में जलाने वाले केस में भाजपा के आह्वान पर कोटड़ी पुलिस थाने पर धरना दिया जा रहा था। तीन दिन से लगातार चल रहा धरना-प्रदर्शन रविवार को रात को समाप्त हो गया। गुर्जर समाज के राष्ट्र प्रसिद्ध मंदिर सवाईभोज आसिंद के महंत सुरेश दास महाराज ने धरना समाप्ति की घोषणा करते हुए बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया है।
यह भी पढ़े – भीलवाड़ा भट्टी हत्याकांड में विजय बैसला ने खोला बड़ा राज! गहलोत सरकार के छूटे पसीने
धीरज गुर्जर ने इन शर्तों के साथ बनाई सहमति
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने घटनास्थल पर जाकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होनें प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया। धीरज गुर्जर ने भट्टी में बच्ची को जलाने वाले केस में कहा कि आरोपियों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पुलिस 15 दिन में चालान पेश करेगी। साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने भी ऑफिसर केस स्कीम में लेकर जांच एडीजी क्राइम दिनेश एनएम को सौंपी है।
यह भी पढ़े – मानसून की बारिश में भीग रहा राजस्थान, जमकर बरस रहे बदरा
विजय बैसला ने राजस्थान बंद की दी थी चुनौती
विजय बैंसला भी धरने में शामिल हुए थे। उन्होनें कहा कि मैं इस मामले में कोई राजनीति नहीं करना चाहता केवल समाज की बेटी से न्याय मांग रहा हूं। अगर न्याय मांगना गलत है तो मुझे फांसी पर लटका दो। इस दौरान उन्होनें लोगों को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार को चुनौती दी। उन्होनें कहा कि हम केवल आरोपियों की फांसी चाहते हैं। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मैं राजस्थान को बंद कर दूंगा। उस दौरान उन्होनें गहलोत सरकार को यह भी कहा कि हम वही गुर्जर हैं, वही बैसला है और वही सड़कें हैं हम छोड़ेंगे नहीं।