भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म और उसके बाद भट्टी में जलाने का मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा हैं। कोयला भट्टी हत्याकांड मामले में सर्व समाज का धरना लगातार जारी है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व गुर्जर नेता विजय बैसला धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान गुर्जर नेता विजय सिंह बैसला ने राजस्थान बंद की चेतावनी भी दी। सर्व समाज की और से लगातार इस मामले को लेकर विरोध जताया जा रहा है। सर्व समाज की और से दरिंदों को फांसी देने की मांग की जा रही है।
सर्व समाज की और से पीड़ित परिवार को मुआवजा, सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है। इसके साथ ही थाना स्टाफ को निलंबित करने की मांग भी उठाई जा रही है। नाबालिग 2 अगस्त को बकरी चराने गई थी। इस दौरान नाबालिग के साथ हैवानों ने हैवानियत की सारी हदे पार कर दी। नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हैवानों ने नाबालिग को भट्टी में जला दिया। इस घटना को लेकर सर्व समाज में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के द्वारा दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चालान पेश कर फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है।
पीड़ित परिवार को भारतीय जनता पार्टी की और से भी आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। वहीं इस हत्याकांड को लेकर कोटड़ी कस्बा बंद किया गया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने नाबालिग की परिजनों से मिल कर बातचित की। सीपी जोशी ने कहा बच्ची के लापता होने पर परिजन थाने पहुंचते है। पुलिस रिपोर्ट लिखने के बजाय परिजनों से ही बच्ची के पैदा होने के सबूत मांगे जा रहे है। अगर कोई बजरी को डंपर पकड़ने के लिए कह दे तो यह तुरंत तैयार हो जाते है। इस दौरान सीपी जोशी ने कहा जब तब अपराधियों को सजा नहीं मिल जाती मैं आपके साथ खड़ा हूं।