Bhilwara Phalodi Satta Bazar : इन दिनों स्कूली बच्चों का रिजल्ट आ रहा है। लेकिन अब देश का रिजल्ट आने वाला है। देशभर में 4 जून का दिन लोकतंत्र का महापर्व है। क्योंकि लोकसभा चुनाव का नतीजा आने वाला है। राजस्थान में चुनावी काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई है। वस्त्रनगरी भीलवाड़ा की बात करें तो भीलवाड़ा में लोकसभा चुनाव के तहत 4 जून को होने वाली मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, तिलक नगर में सवेरे 8 बजे से की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक ईवीएम, ईटीपीबी व डाक मतपत्रों की मतगणना कुल 11 कमरों में होगी। इसके लिए आर.ओ., ए.आर.ओ सहित कुल 142 टेबल लगाई जाएंगी। भीलवाड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज में ईवीएम के मतों की गणना के लिए 121 टेबल, ईटीपीबी से प्राप्त मतों की गणना के लिए 6 टेबल तथा डाक मतपत्रों की गणना के लिए 15 टेबल लगाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें : अजमेर में चुनावी नतीजे की तैयारी, ये बंदा बनेगा चौधरी
वस्त्रनगरी भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम (Bhilwara Seat Loksabha Result 4 June) पर इस समय सबकी नजरें है। क्योंकि 2019 के चुनाव में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 6 लाख 12000 वोट से भाजपा की जीत के बाद Bhilwara Seat सबसे हॉट सीट बन गई। भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस में कांटें की टक्कर है। इस बार बीजेपी ने अपने महामंत्री दामोदर अग्रवाल को मैदान में उतार, वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी पर दाव खेला है।
फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) का दावा है कि भीलवाड़ा में सीपी जोशी (Bhilwara Seat Loksabha Result 4 June) को बढ़त मिल सकती है। लेकिन असली नतीजा तो 4 जून की शाम को ही पता चलेगा। मतदान दिवस पर भीलवाड़ा लोकसभा संसदीय क्षेत्र (Bhilwara Seat Loksabha Result 4 June) में कुल 13 लाख 5 हजार 97 वोट डाले गए। जिनमें ईवीएम के 12 लाख 96 हजार 228 तथा 8 हजार 11 पोस्टल तथा 858 सर्विस वोट पड़े। ईवीएम पर डाले गए 12 लाख 96 हजार 228 वोटो में आसींद विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 80 हजार 557 वोट है।
भीलवाड़ा की खबरों और लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सबसे तेज सटीक जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर नमित मेहता (Bhilawara DM Namit Mehta) ने आदेश जारी किया है कि 4 जून को मतगणना केन्द्र राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भीलवाड़ा पर पंखे, कूलर की समुचित व्यवस्था और पूरे मतगणना स्थल (Govt Polytechnic College Bhilwara 4 June) पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जानी है। मतगणना कार्मिकों और काउंटिंग एजेंट्स की सुविधा के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में ठंडे पानी, मेडिकल किट तथा कूलर की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें : मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो क्या होगा? PoK में बैठे आतंकियों को हुई टेंशन
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि 4 जून को भीलवाड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्र के कुल 2221 मतदान केन्द्र को लेकर मतगणना (Bhilwara Loksabha Seat) होने जा रही है। सबसे ज्यादा 313 मतदान केन्द्र आसींद विधानसभा क्षेत्र में है, जिसकी मतगणना 23 राउंड में होगी। जबकि हिंडोली में 285 मतदान केन्द्र है जहां 21 राउण्ड होने है। मांडल में 282 मतदान केन्द्र हैं। जहां 21 राउण्ड में मतगणना होगी। इसी प्रकार नये जिले बने शाहपुरा (Shahpura Bhilwara Constituency) में 278 मतदान केन्द्रों की मतगणना 20 राउण्ड, मांडलगढ़ में 277 मतदान केन्द्रों की मतगणना 20 राउण्ड, सहाड़ा में 270 मतदान केन्द्रों की मतगणना 20 राउण्ड में होगी। भीलवाड़ा में 258 मतदान केन्द्र की मतगणना 19 राउण्ड व जहाजपुर में 258 मतदान केन्द्रों की मतगणना 19 राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए विधानसभा वार कक्षों के नम्बर आवंटित कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में कौन जीत रहा जोशी या दामोदर? फलोदी सट्टा बाजार का Bhilwara सीट पर बड़ा उलटफेर का दावा
कलेक्टर साहब की माने तो भीलवाड़ा (Bhilwara Seat Loksabha Result 4 June) में मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। इस बार तीन लेवल वाली सुरक्षा प्रणाली होगी। पैरामिलिट्री फोर्सेस और राजस्थान पुलिस, आरएससी की बटालियन को मतगणना केंद्र में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा घेरे का पहला स्तर मतगणना परिसर और परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि से शुरू होगा। वही सेकंड लेवल में मतगणना परिसर का गेट होगा। इसका संचालन सशस्त्र पुलिस द्वारा किया जाएगा। तीसरा स्तर और सबसे भीतरी घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर होगा। जहां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात होगी।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…