भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में स्टेशनरी की छोटी सी दुकान चलाने वाले व्यक्ति पर उस समय शामत आ गई जब उसें इनकम टैक्स की तरफ से 12 रूपये चुकाने का नोटिस मिला। जी हां, यह युवक सामान्य नहीं बल्कि गरीब होने के साथ ही दिव्यांग भी है जिसका नाम कृष्ण गोपाल छप्परवाल है। कृष्ण गोपाल को 12 करोड़, 23 लाख रुपए से ज्यादा की इनकम टैक्स वसूली का नोटिस मिला है। इसके बाद इस पीड़ित युवक का कहना है कि, उसें मार्च तारीख को 12 करोड़ 23 लाख 90 हजार रुपये का नोटिस मिला था। अब उसें 10 अप्रैल तक भुगतान करना है। इसलिए उनका अनुरोध है कि सुभाष नगर थाने से इसकी जांच की जाए। हालांकि, उनको आईटी विभाग से उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा है। वो परेशान हो चुके हैं। यह नोटिस मिलने के बादे वो अपनी दुकान तक नहीं खोल पा रहे हैं बल्कि इनकम टैक्स कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं
जेकेके का स्थापना दिवस समारोह : कच्छी घोड़ी, कठपुतली, लोक नृत्य देख रोमांचित हुए लोग
कृष्ण गोपाल ने नाम से हुआ करोड़ों का लेनदेन
आपको बता दें कि कृष्ण गोपाल ने अब सूरत में शेट जेम्स प्राइवेट लिमिटेड और दुष्यंत वैष्णव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उनकी ओर से कृष्ण गोपाल ने नाम से करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया है। कृष्ण गोपाल के पड़ोसी और उन्हें जानने वाले लोग कह रहे हैं कि अधिकारी उनके मामले को जल्द से जल्द सुनें और उसे हल करें।
कहानी स्वामिभक्त 'शुभ्रक' की, जिसने कुतुबुद्दीन को घोड़े से गिराया था
संकट में आया परिवार
कृष्ण गोपाल के परिवार वालों का कहना कि ये यह आईटी विभाग की कोई खामी है जिसके चलते परिवार पीड़ित हुआ है। अब वो सरकार से कृष्ण गोपाल और उनके परिवार को न्याय दिलाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को होने से रोकने का अनुरोध कर रहे हैं।
राजस्थान में 12 अप्रैल से यात्रियों के लिए चलेगी वंदे भारत, वाईफाई के साथ मिलेगी ये सुविधाएं
घर चलाने के लिए कभी-कभी फोटोग्राफी भी
आपको बता दें कि कृष्ण गोपाल शादियों और समारोहों में कभी-कभी फोटोग्राफर के रूप में भी काम करते हैं। लेकिन, उन्हें उम्मीद हैं कि जल्द ही इनकम टैक्स का नोटिस वापस ले लिया जाएगा। हालांकि, इस पर भीलवाड़ा में इनकम टैक्स विभाग की तरफ से फिलहाल कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।