- 17 अगस्त को हनुमानगढ़ से शुरू होगी यात्रा
- कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिगुल बजाएंगे चंद्रशेखर आजाद
- कौन है चंद्रशेखर आजाद
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल तेज हो रही है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में हर राजनीतिक दल जनता के मन में अपनी छाप छोड़ने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। इसके चलते प्रदेश में जगह-जगह रैलियां निकाली जा रही है और जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आजाद समाज पार्टी भी साइकिल यात्रा का आयोजन कर रही है। जो कि हनुमानगढ़ से जयपुर की यात्रा होगी।
यह भी पढ़े: इस साल बेहद खास है 15 अगस्त की थीम, जानिए क्या है 'राष्ट्र प्रथम' के पीछे की वजह
17 अगस्त को हनुमानगढ़ से शुरू होगी यात्रा
आजाद समाज पार्टी की ओर से निकाली जा रही साइकिल यात्रा में पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह यात्रा 17 अगस्त को सुबह 9 बजे हनुमानगढ जिले के भादरा से साइकिल यात्रा रवाना होकर 20 अगस्त को जयपुर पहुंचेगी। यह यात्रा चुरू, झुंझुनूं और सीकर होते हुए जयपुर पहुंचेगी। इस यात्रा के जरिए पार्टी राजस्थान में दस्तक देने जा रही है।
कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिगुल बजाएंगे चंद्रशेखर आजाद
यात्रा के अंतिम दिन जयपुर में सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शामिल होंगे। इसी दिन चंद्रशेखर आजाद कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिगुल बजाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश में दलित और वंचित वर्ग पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है।
यह भी पढ़े: 15 अगस्त 1947 को जयपुर में जलाए गए थे घी के दीपक, बड़ी चौपड़ पर ऐसे फहराया गया था तिरंगा
कौन है चंद्रशेखर आजाद
भीम आर्मी के संस्थापक और दलितों की आवाज है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद। पिछले कुछ सालों से ये वंचित वर्ग की आवाज बनकर रैलियां निकाल रहे हैं और राजनैतिक चेतना जगा रहे हैं। उन्होनें आह्वान किया है कि न्याय पाने के लिए सत्ता में भागीदारी होना जरूरी है। खबरों के मुताबिक यह साइकिल रैली उनका शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। इस रैली के दौरान ही आजाद चुनावी मैदान में उरतने का ऐलान कर सकते हैं।