Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार सरकारी विभागों के भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है। बता दें कि हाल ही में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई की थी। जिसमें तहसीलदार सहित कई सरकारी अधिकारी शामिल थे। वहीं जेडीए विभाग ने भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया था। यह कार्रवाई 23 अगस्त को की गई थी। इसी क्रम में एक और नया मामला प्रतापगढ़ में सामने आया है। प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने अरनोद के थानाधिकारी और दलाल को रंगे हाथों पकड़ा है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के आदिवासियों में फैली रहस्यमयी बीमारी, एक दूसरे से दूर रहें पति-पत्नी
ACB ने किया थाना अधिकारी को गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने प्रतापगढ़ में भ्रष्ट पुलिस अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अरनोद थाने के थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी को 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उसके दलाल कांतिलाल प्रजापत उर्फ गुड्डू को भी गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने जानकारी दी कि एसीबी की प्रतापगढ़ इकाई को एक परिवादी द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में कहा गया था कि एनडीपीएस के मामले में फंसाने की धमकी देकर सुरेंद्र सोलंकी और उसके दलाल गुड्डू लाल उर्फ कांतिलाल प्रजापत ने 8 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
इस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में, एसीबी की प्रतापगढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परमार की अगुवाई में शिकायत की जांच की गई। जांच के दौरान, एसीबी की टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए सुरेंद्र सोलंकी और गुड्डू लाल उर्फ कांतिलाल प्रजापत को परिवादी से 8 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा (Dr. Ravi Prakash Meharada) ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि एसीबी की हैल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हैल्पलाइन नंबर 94135-02834 पर 24×7 संपर्क करके वे भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।