Sikar News : राजस्थान के सीकर जिले से एक बड़ी अपटेड सामने आ रही है। जिला प्रशासन ने आज (शुक्रवार) को कोचिंग संस्थानों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। बेंसमेंट में चली रही 14 कोचिंग सेंटर को प्रशासन ने सीज कर दिया। नवलगढ़ रोड और पिपराली रोड पर स्थित कोचिंग संस्थानों की जांच की गई। उपखंड अधिकारी जय कौशिक और नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा दल बल के साथ सड़क पर उतरे। प्रशासन का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है।
कोचिंग संचालकों में हड़कंप मचा
नवलगढ़ रोड और पिपराली रोड पर की गई जांच के दौरान पाया गया कि 14 कोचिंग सेंटर अपने क्लासेस का संचालन बेसमेंट में कर रहे थे। अधिकारियों ने इसको गंभीरता से लेते हुए इन पांच कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। प्रशासनिक टीम के सड़क पर उतरने से कोचिंग संचालकों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीकर शहर में पहली बार कोचिंग सेंटर के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : Jhunjhunu News : बेटे की लाश के लिए झगड़ पड़े माता-पिता, फिर जज ने सुनाया ये फैसला
प्रशासन ने 14 कोचिंग सेंटर के खिलाफ की कार्रवाई
जिला प्रशासन ने कहा है कि सीकर में कोचिंग संचालकों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायतकर्ता का कहना था कि बेसमेंट में कोचिंग सेंटर के संचालन से छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। मानसून की बारिश के दौरान अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन और नगर परिषद की टीम ने नवलगढ़ रोड और पिपराली रोड पर स्थित कोचिंग संस्थानों की जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि 14 कोचिंग सेंटर अपने क्लासेस का संचालन बेसमेंट में करते हुए पाए गए। इनके बाद इन कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।