Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर (Gajendra Singh Khinvsar) के आदेश पर प्रदेश में आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बीकानेर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3300 लीटर घी सीज किया
खाद्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में और अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा एवं एसएन धौलपुरिया के सुपरविजन में मिलावट वाले मसाले की फर्म पर कठोर कार्रवाई की गई। जयपुर स्थित शास्त्री नगर में स्थित गणेश ट्रेडिंग कंपनी पर केंद्रीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने यह कार्रवाई की।
4500 किलो मसाले जब्त
मौके से मिलावट के आधार पर मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर के नमूने लिए गए। इस कार्रवाई के दौरान 4500 किलो मसाले जब्त किए गए हैं। दीपावली के त्योहार के तहत मिलावट की रोकथाम के लिए संचालित विशेष अभियान के तहत मिर्ची पाउडर 2175 किलो, हल्दी पाउडर 1250 किलो, धनिया पाउडर 1150 किलो मसाले मिलावट जब्त किए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।