जयुपर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ट्रैप के बाद जेडीसी मंजू राजपाल (Manju Rajpal) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में आरोपी 7 कार्मिकों को निलंबित किया गया है। वहीं जोन उपायुक्त गुलाबचंद को भी निलंबित किया है। जेडीए प्रशासन की द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक उपायुक्त सेवा गुलाबचंद, तहसीलदार लक्ष्मीकांत गुप्ता, जईएन खेमराम मीणा, पटवारी श्रीराम शर्मा, प्रतिनियुक्ति पर लगे भू-अभिलेख निरीक्षक रविकांत शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक रूक्मणी कुमारी और पटवारी विमला मीणा निलंबित किया गया है।
जेडीसी मंजू राजपाल ने की कार्रवाई
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ट्रैप के बाद जेडीसी मंजू राजपाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेडीए के सभी जोन में लगे कनिष्ठ अभियंताओं को हटाया। अब इन कनिष्ठ अभियंताओं को निदेशक अभियांत्रिक प्रथम के हाजरी देगी होगी। इसके बाद इन अभियंताओं को नए स्तर से लगाया जायेगा। इसी प्रकार सभी जोन में लगे कनिष्ठ लेखाकार और सहायक लेखा अधिकारियों को भी हटाया गया है। लेखाकर्मी निदेशक वित्त के हाजरी देंगे। इसके बाद में नए स्तर से नियुक्ति दी जायेगी। जेडीए में पहली बार ऐसा हुआ है, जब सभी जोन के कनिष्ठ अभियंता और लेखा अधिकारियों को हटाया गया।
यह भी पढ़ें: डकैती व हत्या के मामले में विपक्ष ने भजनलाल सरकार को घेरा, गहलोत-पायलट ने उठाए सवाल
एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 7 घूसखोरों को रंगे हाथों पकड़ा
शुक्रवार को एंटी करप्शन व्यरो (ACB) की टीम ने पहली बार जेडीए में बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 घूसखोरों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई जेडीए के जोन 9 में की है, एसीबी की टीम ने एक तहसीलदार लक्ष्मीकांत गुप्ता, पटवारी रविकांत शर्मा, विमला मीणा, गिरदावर श्रीराम शर्मा, रूकमणी देवी, जेईएन खेमराज मीणा और पटवारी विमला मीणा के पति महेश मीणा का रिश्वत लेते पकड़ा है। सभी आरोपियों ने परिवादी ने 1.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।