Radha Mohan Das Agarwal Statement on Sachin Pilot: जयपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) के बयान ने एक बार फिर राजस्थान की राजनीति में घमासान मचा दिया है। बुधवार को उदयुपर में राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट पर निशाना साधा। साथ ही अपनी गाड़ी पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस (Congress) पर करारा हमला बोला।
भाजपा प्रभारी ने अपना पुराना बयान दोहराते हुए कहा कि मैं जो कहा है वो सच है इसमें नाराज होने की जरूरत क्या है? सचिन पायलट का कोई समय होता था। मगर अब वो समाप्त हो गया। अब राजस्थान में भाजपा की लहर है। सचिन पायलट एक स्पेंट फोर्स हैं। राजनीति में अपनी विरोधी ताकतों को हम कमजोर नहीं बताएंगे तो क्या दारा सिंह पहचान बताएंगे़? इसमें अपमानजनक टिप्पणी क्या है? मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा, जो कहा वो सब सच्चाई है। अगर आपको राजनीतिक सच्चाई दिखाई जा रही है तो इसमें नाराज होने की क्या जरूरह है?
‘निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छवाय’, मैंने आपकी आलोचना की है, मुझे धन्यवाद दीजिए ओर कहिए कि जब उपचुनाव होंगे तो डॉ. साहब मैं आपको अपनी ताकत दिखा दूंगा।
यह खबर भी पढ़ें:-शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जीता दिल, नेत्रहीन टीचर को दी इतनी बड़ी सौगात
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘इसे राजनीतिक लड़ाई कहते हैं, लेकिन आप पूरे राज्य में पूतले जलाने और प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे इन सब चीजों कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। इस देश का लोकतंत्र आपको राजनीतिक लड़ाई करने का अधिकार देता है। मेरे खिलाफ भी लड़ाई लड़ने का आपको पूरा अधिकार है। वहां तक तो ठीक है। लेकिन रात को घेरकर नौजवानों के साथ मेरी गाड़ी पर हमला करना सही नही है। मान लीजिए, अगर शीशा टूट गया हो तो?’ अगर आपको लड़ना ही है तो लोकतांत्रिक तरीके से लड़े और राजनीतिक के रूप में हमें हरा के दिखाए। दोबारा अगर इस तरह की गतिविधि हुई तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कताई बर्दाशत नहीं करेंगे और उनका सब्र का बांध टूट जाएगा।
राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि मैंने तो अभी कुछ कहा नहीं है। जब मैं कहना शुरू करूंगा तो कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाएंगी। क्योंकि तब मैं परिभाषित करूंगा कि वो स्पेंट फोर्स हैं क्यों। मेरा आग्रह है। बेचारे बड़े नेता हैं। अपनी पार्टी में ही परेशान हैं, मैं जानता हूं। पहले वो अपनी पार्टी से लड़ लें, फिर दूसरी पार्टी से लड़ाई करें। मैंने जो-जो शब्द बोला है वो कम बोला है वो मेरी गलती है। मैंने अभी कम बताया है। अभी कुछ बहुत बाकी है। मेरी गाड़ी पर हमला दुखी करने वाला था। इसके बाद मुझे एहसास हुआ कि कांग्रेस नौजवान कार्यकर्ताओं का ऐसा दुरुपयोग करती है। उदयपुर में छात्र देवराज की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, अगर इस मामले में नौजवान सड़कों पर उतरते तो राजस्थान गौरवान्वित होता।
यह खबर भी पढ़ें:-Electricity Bill : जनता पर अब पड़ेगी बिजली बिल की मार, भजनलाल सरकार ने जारी किए ये आदेश
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…