Madan Rathore News : जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि अब माल वाहनों में चालकों की सुविधा के लिए भी नए वाहनों में चालक कैबिन एसी युक्त बनाने की पहल की जा रही है। सिर्फ इतना ही नहीं राजधानी जयपुर से अजमेर की ओर जा रहे नेशनल हाइवे 8 पर बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए इसे 8 लेन का बनाया जाएगा। इसके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरह से युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। मदन राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में 6 एवं 8 लेन नेशनल हाइवे और ट्रक चालकों की सुविधा में विस्तार संबंधी सवाल राज्यसभा में लगाया गया था, इसके जवाब में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गड़करी ने यह जानकारी दी।
राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बताया कि केंद्र सरकार देश में निजी ट्रक वाहनों में चालकों की कार्य कुशलता बढ़ाने के साथ चालक की थकान की समस्या का समाधान करने की दिशा में भी कदम बढाया है। राजमार्ग मंत्रालय से प्राप्त सूचना के अनुसार जून 2025 के बाद निर्मित एन-2 और एन-3 श्रेणी के मालवाहक ट्रक के कैबिन में चालकों की सुविधा के लिए वातानुकूलन प्रणाली लगाई जाएगी। इसके लिए इन श्रेणी के वाहनों में चेसिस निर्माताओं द्वारा निर्धारित आईएस के अनुसार वातानुकूलन प्रणाली के लिए एक अनुमोदित किट की आपूर्ति भी की जाएगी, जिससे बॉडी तैयार करने वालों को किट लगाने की सुविधा हो सके। इससे ट्रक चालकों के केबिन में वातानुकूलित सुविधा शुरू हो जाएगी और चालकों को लंबे रूट पर परेशानी नहीं होगी। राठौड़ ने बताया कि ट्रक ड्राइवर रोड सेफ्टी सुनिश्चित करने में अहम योगदान निभाते हैं। इससे ट्रक ड्राइवरों को काम का आराम दायक माहौल उपलब्ध हो पाएगा। इससे उनकी कार्य कुशलता बढ़ेगी और थकान की समस्या से निजात मिलेगी। 44 से 47 डिग्री टेंपरेचर में कैसे ड्राइवरों की हालत खराब होती होगी।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
मदन राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में फिलहाल एनएच 48 जयपुर से किशनगढ़ और किशनगढ़-अजमेर-ब्यावर 6 लेन है। इसमें से बढ़ते यातायात दबाव के चलते जयपुर-किशनगढ़ एनएच 48 को अब 8 लेन का बनाया जाएगा। मंत्रालय की ओर से जयपुर-किशनगढ हाइवे को 6 लेन से 8 लेन बनाने के लिए डीपीआर सौंप दी गई है। इसके लिए क्षमता वृद्धि का कार्य डीपीआर के परिणाम, निधियों की उपलब्धता तथा कार्य की परस्पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।