कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राजस्थान में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बांसवाड़ा आ रहे हैं। संसद से सदस्यता वापस मिलने के बाद राहुल गांधी तुरंत एक्टिव हो गए हैं। उन्होनें अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी की आज की जनसभा ऐतिहासिक होगी। इसे कई मायनों से अहम माना जा रहा है। बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में राहुल गांधी का आज आना ऐसे ही तय नहीं हुआ। इसके पीछे पूरा सियासी गणित है।
यह भी पढ़े – एक सप्ताह पहले ही कर ली गई थी राहुल गांधी के बांसवाड़ा दौरे की तैयारी, पढ़िए मानगढ़ से हुंकार की इनसाइड स्टोरी
एक साथ कवर होंगे तीन राज्य
बांसवाड़ा का मानगढ़ धाम आदिवासियों क्षेत्र का केंद्र बिंदु माना जाता है। मानगढ़ से कांग्रेस चुनावी हुंकार भरने जा रही है। राहुल गांधी की मानगढ़ सभा एक साथ तीन राज्यों को कवर करेगी। मानगढ़ क्षेत्र गुजरात और एमपी की सरहद से सटा हुआ है। इस क्षेत्र के आसपास जनजातियां निवास करती है। अगर हम विधानसभा सीटों की बात करें तो गुजरात और एमपी की करीब 70 सीटें जनजाति क्षेत्र से संबंध रखती है। ऐसे में राहुल गांधी का चुनावी संदेश मानगढ़ से सीधा गुजरात और एमपी तक भी जाएगा।
यह भी पढ़े – ये है राजस्थान का सबसे अनोखा हाईकोर्ट, किरोड़ी समेत कई बड़े नेता लगाते हैं हाजिरी, जानिए क्यों
फिर से आदिवासियों पर बनाएगी पकड़
कांग्रेस मूल वोट बैंक का ही समर्थन खो रही है। एक बार फिर से कांग्रेस आदिवासी समुदाय का समर्थन जीतने की कोशिश में हैं। राहुल गांधी का बांसवाड़ा दौरा इसी कारण अहम माना जा रहा है। कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक पर पिछले कुछ सालों से बीजेपी और अन्य पार्टियां जमकर बैठी हुई है। कांग्रेस फिर से आकर्षित करने की कोशिश में है। उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में निर्णय लिया गया कि फिर से कांग्रेस आदिवासी समुदाय को जोड़ेगी।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…