बाड़मेर। अरब सागर से उठे बिपरजॉय चक्रवर्ती तूफान के कारण बाड़मेर पर खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। बाड़मेर पर बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने चक्रवर्ती तूफान को देखते हुए जिले भर में प्रशासनिक अमले को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही बिपरजॉय तूफान के चलते सेना भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
एसडीआरएफ की 2 टीमों को भी संभावित आपदा को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर बुलाया गया है। चक्रवर्ती तूफान बिपरजॉय का असर सबसे पहले राजस्थान के बाड़मेर जिले पर देखने को मिलेगा। तूफान के कारण मौसम विभाग ने बाड़मेर में भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। जिले में भारी बरसात के साथ-साथ तेज हवाओं का दौर भी जारी रहेगा।
कंट्रोल रूम किए स्थापित
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने जलभराव वाले इलाकों को चिन्हित किया है। इसके साथ ही प्रशासन आमजन को सर्तक रहने के लिए बार- बार अपिल कर रहा है। प्रशासन के द्वारा लाउडस्पीकर के जरिए ग्रामिणों को अलर्ट किया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर नागरिक सुरक्षा तथा जिला प्रशासन के दो कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है।
प्रशासन की ओर से स्थापित कंट्रोल रूम के जरिए आपदा की स्थिति में मदद के लिए संर्पक किया जा सकता है। साथ ही एसडीएम, तहसीलदार के साथ ही अधिकारी इलाकों पर नजर रखेंगे। मौसम विभाग की और से बाड़मेर जिले में 16 व 17 जून को भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बरिश की चेतावनी के बाद प्रशासन लगातार तूफान से निपटने की तैयारियों में लगा हुआ है
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…