Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बड़ा घटनाक्रम संज्ञान में आया है। यहां बिजली कनेक्शन के K-Number बदलने के कारण हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई ऐसे उपभोक्ता भी है, जिनका कहना है कि उन्हें उनके बिल के K-Number बदल जाने की सूचना विभाग द्वारा नहीं दी गई थी और बिल भी समय पर घर नहीं पहुंचा। लेकिन जब बिल आया तो उसमें भारी-भरकम जुर्माना लगा दिया गया।
लोगों को मिले जुर्माने वाले बिजली बिल
राजधानी में यह मुद्दा तेजी से गरमा रहा है। पीड़ित उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके गलत तरीके से बिल भेजने की शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। ऐसी स्तिथि में उन्हें मजबूरन जुर्माना भरकर बिल जमा करवाना पड़ रहा है। कई उपभोक्ता ऐसे भी है, जिनके बैंक अकाउंट से सीधे बिल की राशि कट जाया करती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। बाद में जब बिल घर आया तो उसमें जुर्माना लगा दिया गया।
बिजली विभाग ने बदल डाले के-नंबर
भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एक उपभोक्ता का कहना है कि के-नंबर बदल जाने की वजह से उनका बिजली बिल सीधे बैंक अकाउंट से कट नहीं पाया। ऐसे में निगम कर्मचारी कनेक्शन काटने आ गए। उनसे जब वजह पूछी गई तो उन्होंने बिल जमा नहीं होना बताया लेकिन उस दौरान भी यह नहीं बताया कि आपके कनेक्शन का के-नंबर बदल गया है। साथ ही बिल में 12 हजार रुपये भी जुर्माने के तौर पर जोड़ दिए।
यह भी पढ़े: Top 10 Morning News India 09 दिसंबर 2023 की बड़ी ख़बरें
पूरे मामले में एक्सईएन जी.एस शेखावत की तरफ से कहा गया है कि फोन करवाकर उपभोक्ताओं को के-नंबर बदलने की सूचना दी गई थी। यदि किसी वजह से सूचना नहीं मिली है और जुर्माना लगा बिल किसी को मिला है तो उसकी जांच करवाई जायेगी।