राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते गहलोत सरकार हर तरह से एक्टिव हो रही है। किसी भी क्षेत्र के लोगों को वो नाराज नहीं कर सकते। ऐसे में आज सीएम गहलोत ने पुलिस खेमे में बड़ा बदलाव किया है। राज्य सरकार ने 3 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें सबसे खास बदलाव जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में हुआ है। सीनियर आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसफ को नया पुलिस कमिश्नर लगाया गया है। बीजू जॉर्ज जोसफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा प्रभारी भी रहे हैं।
चुनाव की जिम्मेदारी आनंद श्रीवास्तव को
सोमवार देर रात आदेश जारी करते हुए जयपुर कमिश्नर का तबादला कर दिया है। आईपीएस आनंद श्रीवास्तव जो कि पिछले साढ़े चार साल से जयपुर कमिश्नर के पद पर तैनात थे, उन्हें अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का चार्ज दे दिया है। अब आईपीएस आनंद श्रीवास्तव के पास प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराने की जिम्मेदारी होगी। 2018 से ये जयपुर कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे।
3 आईएएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर
आईएएस अधिकारी उर्मिला राजौरिया को बीकानेर का संभागीय आयुक्त लगाया गया है। वहीं आईएएस भानु प्रकाश एटरू को गृह सचिव और वी. श्रवण कुमार को कमिश्नर, विभागीय जांच,जयपुर के पद पर ज़िम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही आईएएस मेघराज सिंह रतनू को प्रबंध निदेशक राजफैड का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा गहलोत सरकार ने 336 आरएएस अधिकारियों और 53 डीएसपी और तीन आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…