जयपुर। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विवाह का आमंत्रण पत्र बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। इस कार्ड में न तो शेरो-शायरी की गई है और न ही कुछ अलग हट कर किया गया है फिर भी यह कार्ड जमकर शेयर किया जा रहा है। इस कार्ड में एक साथ 17 भाई-बहनों के विवाह का आमंत्रण दिया गया है।
संयुक्त परिवार में होनी है शादी
बीकानेर के नोखा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले सुरजाराम गोदारा अपने संयुक्त परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने जनता के सामने अपने परिवार की मिसाल देने के लिए एक साथ 17 पोते-पोतियों का विवाह किया। इसके लिए परिवार ने कार्ड भी अलग-अलग नहीं छपवाकर एक ही छपवाया। इस कार्ड में सभी 17 पोते-पोती तथा उनके होने वाले जीवनसाथियों के नाम लिखे गए हैं।
यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार का चौंकाने वाला ऐलान, जींस-टी शर्ट पर लगाई पाबंदी, जान लें क्या है मामला
दो दिन तक चला विवाह समारोह
इस परिवार ने अपने सभी बच्चों की शादी करने के लिए दो दिन निश्चित किए। पहले दिन परिवार की पांच बच्चियों का विवाह करवाया गया और अगले दिन बारह बच्चों का विवाह हुआ। इस विवाह की चर्चा आसपास के सभी इलाकों में हो रही है। इस कार्ड में सभी भाईयों के जानकारों को न्यौता दिया गया।
यह भी पढ़ें: Rajasthani Shayari : राजस्थानी में मस्त शायरी, पढ़ते ही अंग अंग भड़क उठेगा
विवाह खर्च में भी हुई बचत
एक साथ परिवार के 17 बच्चों का विवाह करवाकर परिवार ने काफी ज्यादा बचत भी की है। शादी का एक ही कार्ड छपा, विवाह के लिए एक ही पांडाल बना और सभी के लिए एक साथ विवाह में आने से बार-बार होने वाले खर्चें भी बच गए।