- पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के किया सुपुर्द
- पुलिस कर रही मामले की जांच
ब्यावर। नवगठित ब्यावर जिले के बार थाना क्षेत्र के कानिया खेडा मोड पर एक कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आर रही बाइक को टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायल व्यक्ति को राहगीरों की मदद से राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंया गया जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने शव को मोरचरी में रखवाया तथा बार थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।
यह भी पढे़: बिना हथियारों के दुश्मनों को सबक सिखाएगी भारतीय सेना
वाहन चालक मौके से फरार
बार हाल गंगा कॉलोनी उदयपुर रोड चुंगी नाका निवासी बाबूसिंह पुत्र टीलसिंह रोजाना की तरह अपनी बाइक पर सवार होकर ब्यावर से बैमाली गांव जा रहा था। इस दौरान जब वह कानिया खेडा गांव के मोड से गुजर रहा था उसी दौरान समाने से आ रहे एक वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को सामने से टक्कर मार दी जिसके कारण बाबूसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
यह भी पढे़: कांग्रेस विधायक जूते चटवाते हैं और प्रदेश मुखिया चुप, ऐसी बातें बोलने पर उनकी जीभ नहीं जली
पुलिस जुटी जांच में
बाबूसिंह के गांव में रहने वाले पप्पू सिंह ने घटना को देख लिया। पप्पूसिंह राहगीरों की मदद से बाबूसिंह को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल लेकर पहुंचा तथा परिजनों को भी घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी के बाद बार थाने की शेखावास चौकी की हैड कांस्टेबल संतोष देवी ने राजकीय अमृतकौर अस्पताल की मोरचरी पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पंचनामा तैयार कराने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।