जयपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब राजस्थान में तबाही मचानी शुरू कर दी है। बिपरजॉय तूफान राजस्थान के कई इलाकों पर कहर बरपा रहा है। राजस्थान में आंधी तूफान के साथ ही बारिश लगातार जारी है। तूफान के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। राज्य सरकार ने तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट व ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है।
16 जून को ही बिपरजॉय तूफान ने राजस्थान में दस्तक दे दी थी। जिसके कारण बिती रात कई इलाकों में जमकर मेघ बरसे और लगातार हो रही बरसात के कारण निचले हिस्सों में पानी भर गया। सड़के भी पूरी तरह से पानी में डूबी हुई रही। हालांकी राजस्थान में आज से 20 जून तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की और से अलर्ट भी जारी किया गया है। लगातर हो रही बारिश व आंधी के कारण कई पेड़ धराशाई हो गए तो कई बिजली के पोल गिर गए।
पाली के रोहट कस्बे में अलसुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा। चक्रवाती तूफान के कारण पूर्व क्षेत्र में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। प्रशासन भी तूफान को देखते हुए अलर्ट मोड पर है प्रशासन की और से आमजन से घरों में रहने की अपील की जा रही हैं। राजसमंद में बिपरजॉय तूफान के कारण शुक्रवार की रात से ही बरसात शुरू हो गई जो लगातार जारी है। ऐसे में प्रशासन आम जन से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले की अपील कर रहा है।
बिपरजॉय तूफान का असर चूरू में भी देखने को मिला चूरू में प्रशासन ने तूफान को देखते हुए शिविर स्थगित कर दिए गए हैं। तूफान के कारण प्रशासन गांवो के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान सहित सभी शिविर स्थगित कर दिए गए है। डूंगरपूर में भी तूफान का असर दिखा। तेज हवाओं के साथ ही बारिश भी हुई। 16 जून से ही जालोर ओर बाड़मेर में भी झमाझम बरसात का दौर जारी हें।