जयपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान में दस्तक दे चुका है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात से राजस्थान में एंट्री ले ली है। तूफान राजस्थान पर अपना कहर बरपाएगा। तूफान के कारण राजस्थान में मौसम विभाग की और से रेड अलर्ट जारी किया गया है। तूफान का असर बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर और जोधपुर में ज्यादा देखने को मिलेगा। आंधी के साथ ही झमाझम बरसात होगी।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर को देखते हुए राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। इसके लिए अलग- अलग जगह टीम को तैयार किया गया है। जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, सिरोही, पाली में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही जयपुर, डूंगरपुर, सीकर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा सीकर, चूरू, बूंदी के साथ दौसा में भी बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। इस दौरान 75 किमी की रफतार से हवांए भी चलेंगी।
कल से ही राजस्थान के कई हिस्सों में तूफान का असर दिखना शुरू हो चुका है। ऐसे में प्रशासन लगातार आमजन से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है। एडवाइजरी जारी करते हुए आमजन से घरों में रहने की अपील की है। इसके साथ ही प्रशासन ने आमजन से पेड़ो व कच्ची दीवारों से दुर रहने के लिए कहा है।
17 जून को तूफान का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में 19 जून तक तूफान ऐसे ही तबाही मचाएगा। जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम तैनात की है साथ ही टीम को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है।
बाड़मेर के साथ ही जोधपुर और उदयपुर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिखना शुरू हो गया है। जोधपुर के साथ ही उदयपुर संभाग में भी तेज आंधी के साथ ही बारिश भी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की और से कई स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।