जयपुर। Bisalpur Dam Gate Open : राजस्थान में जारी भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की तरफ से राज्य के 31 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसी के साथ ही पिछले 3 दिन से प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश हो रही है। इसकी वजह से राजस्थान के कई बड़े बांध भी ओवरफ्लो हो गए हैं। ऐसे में अब जयपुर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam Water Level) भी भर चुका है क्योंकि इसमें 315.13 आरएल मीटर पानी आ चुका है।
बीसलपुर बांध पूरा भरा
बीसलपुर बांध की जल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अभी तक इसमें 315.13 आरएल मीटर पानी आ चुका है। वहीं, इस बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश जारी है, जिस वजह से पानी की लगातार आवक बनी हुई है। ऐसे में अब बीसलपुर बांध के गेट (Bisalpur Dam Gate Open) किसी भी समय खुल सकते हैं। बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा व दूदू जिलों को पीने के पानी की सप्लाई होती है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के 31 जिलों में होगी भारी बारिश, पूरे राज्य के लिए जारी हुआ ये अलर्ट
बीसलपुर बांध के कभी भी खुल सकते हैं गेट
टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा के मुताबिक शुक्रवार को बीसलपुर बांध के गेट (Bisalpur Dam Gate Open) खोले जा सकते है। इसको लेकर अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। इस बांध के गेट खोलने से बनास नदी का जलस्तर बढ़ेगा जिस वजह से कोई जनहानि न हो, इसके लिए बनास (Banas River) में आवाजाही बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
राजस्थान के 31 जिलों में भारी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार 5 सितंबर को राज्य के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों को छोड़कर 31 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। इन 31 में से भी 15 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर और पाली जिले शामिल हैं। भारी बारिश वाले इन जिलों को लेकर लोगों से अपील की गई है कि वो जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।