Bisalpur Dam Tonk: जयपुर की लाइफ लाइन और राजस्थान के सबसे बड़े बांधों में से एक बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) के ओवरफ्लो होने के बाद सिंतबर में पहली पर शुक्रवार को गेट खोले गए। जलसंसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी। बांध के दो गेट 9 और 10 नंबर को खोला गया है। 26 साल में यह पहला मौका है जब बांध के गेट सितंबर महीने में खोले गए हैं। इससे पहले डैम के गेट अगस्त महीने में खोले जाते थे।
यह खबर भी पढ़ें:-Bisalpur Dam के गेट खोलने का काउंट डाउन शुरू, पिछले 30 घंटे में आया इतना पानी
गुरुवार से बीसलपुर बांध के ओवफ्लो होने की चेतावनी लेकर सायरन बच रहे थे। शुक्रवार सुबह बांध का जलस्तर बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50 मीटर भर गया, जिसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर बांध के दो गेट खोल दिए गए। इससे पहले गुरुवार की रात से ही बांध पर अलर्ट सायरन की आवाज गूंजने लगी थी। वहीं प्रशासन ने बनास नदी के बहाव वाले क्षेत्रों में मुनादी करवा दी थी।
किसी तरह की कोई जनहानि हो इसके मद्देनजर प्रशासन ने कई रास्तों को बंद कर दिया है। बनास नदी में पानी छोड़ने पर प्रशासन अलर्ट मोड पर है और टोंक जिले में बनास नदी की ओर जाने वाले 10 मुख्य रास्तों पर आवागमन रोक दिया गया है। जिला कलेक्टर सोम्या झा ने बांध से पानी निकासी को लेकर सभी महकमों को अलर्ट पर रखा है। आस-पास के इलाकों में लोगों को हाई अलर्ट पर रखा है। बता दें कि इससे पहले बीसलपुर बांध 6 बार ओवफ्लो हुआ है, लेकिन अगस्त के महीने में।
मानसून सत्र में बीसलपुर बांध को भरने में उसकी सहायक नदियों खारी और डाई ने प्रमुख भूमिका निभाई है। ऐसा पहली बार हुई है जब बीसलपुर बांध सितंबर महीने में फूल हुआ हैँ। राजधानी जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो होने के बाद बांध के गेट सितंबर महीने में खोले गए हैं। पिछले 30 दिनों जलभराव वाले क्षेत्रों में भारी बरसात के चलते बीसलपुर में खूब पानी आया है। इसमें गंभीरी, जेतपुरा और गोवटा बांधों के गेट खोलकर निकासी पानी बीसलपुर बांध की और तेजी से त्रिवेणी बनास नदी के सहारे बांध में आ रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:-बीसलपुर बांध फुल भरा, कभी भी खुल सकते हैं गेट, कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…