Bisalpur Dam: टोंक जिले में मानसून की सबसे तेज बारिश होने से कई जगहों पर पानी भरवा की समस्या देखने को मिल रही है। इसके चलते बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेजी से शुरू होने लगी है और इसी के साथ बीसलपुर बांध का जल स्तर 310 मीटर हो गया है। इस खबर से जयपुर और अजमेर के लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है।
सड़कें बनी दरिया
पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा बारिश मालपुरा क्षेत्र में दर्ज की गई है। पीपलू क्षेत्र के सभी गांवों में तेज बारिश से सड़कें दरिया बन गई है। अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर कई तेज तो कई मध्यम गति से बारिश का दौर जारी है। यह सिलसिला इसी प्रकार चलता रहेगा और ऐसा होने से किसानों को ज्यादा फायदा होगा।
अनपढ़ पति से छुटकारा पाने के लिए पत्नी ने रची ये खौफनाक साजिश, पढ़ें पूरी कहानी
राजस्थान के 30 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। टोंक और सवाई माधोपुर में तेज बारिश हो रही है। इस कारण नदी-नाले उफान पर हैं और बाजारों में पानी भरवा की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश में 15 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।
मूसलाधार बरसात से होगी परेशानी
सवाई माधोपुर और टोंक जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बीसलपुर बांध में पानी की आवक हो रही है। राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के बांधों में पानी की आवक हो रही है। बीसलपुर के कैचमेंट एरिया में पानी आने से बांध का गेज तेजी से बढ़ रहा है।
बीसलपुर बांध से ज्यादा उम्मीद
इस सीजन में बांध तेजी से खाली हुआ है और इसके चलते कई जिलों में पानी की समस्या भी देखने को मिल रही है। लेकिन अब सभी को उम्मीद है कि अच्छी बारिश होने से बांध जल्दी भरेगा और इसके बाद गेट भी खोले जा सकते हैं। मौसम विभाग ने इस बार अच्छी बारिश की संभावना जताई है।