जयपुर। राजस्थान में सावन के महीने में लगातार हो बारिश से सबके चेहरे खिले हुए हैं क्योंकि राज्य के बांधों में पानी की आवक बनी हुई है। इसी के चले जयपुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले और टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध में पानी लगातार (Bisalpur Dam) बढ़ता जा रहा है। इस बांध पिछले 30 घंटों के दौरान 54 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है जो इस सीजन में सबसे अधिक है। इसी के साथ ही बीसलपुर बांध का वॉटर लेवल (Bisalpur Dam Water Level) अब 54 सेमी बढ़कर 310.70 आरएल मीटर हो चुका है।
राजस्थान के टोंक जिले में जबरदस्त बारिश (Heavy Rain In Tonk) हुई हैं। यहां पिछले 24 घंटे में इस सीजन की सबसे ज्यादा औसत 111 MM बारिश हो चुकी है। इसके चलते जिले में स्थित 30 में से 17 बांधों पर चादर चलने के साथ ही नाले उफान पर आ गए और कई जगहों पर सड़क मार्ग बंद हो गये हैं जिससें जन जीवन प्रभावित हुआ है। टोंक में प्रमुख बांध (Tonk Dams) चांदसेन, माशी, सहोदरा, घारेड़ा सागर, ढीबरू सागर, हालोलाव कलमंडा, भावलपुर केरवालिया, दूदी सागर, गलवानिया,बिडोली, कुम्हारिया,मोहम्मदगढ़, मानसागर अरनिया, नासिरदा लबालब भर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Morning News की खबर का असर! राजस्थान विधानसभा के पास शुरू हुआ सीवर लाइन ठीक करने का काम
टोंक में भारी में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल बग्गी खाना परिसर में पानी बरसाती पानी भर गया। जबकि, पीली तलाई कॉलोनी में भी रास्तों पर एक फ़ीट पानी भर गया। इसके अलावा छान व नासिरदा क्षेत्र के कुछ घरों और सरकारी भवनों में पानी भरा है। इसी के साथ ही जिले में वार्षिक बारिश का कोटा भी पूरा हो गया। टोंक में वार्षिक औसतन बारिश 619.32 की तुलना में 638.83 MM बारिश हुई यानि 103 फीसदी अधिक हो गई जो वार्षिक औसत बारिश से 3 फीसदी ज्यादा है।
टोंक में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश 321 MM नगरफोर्ट कस्बे में हुई है। वहीं, गलवा रेन गेज सेंटर में 137 MM, गलवानिया में 105 MM, रामसागर लांबा हरिसिंह में 128 MM, नासीरदा में 120 MM, पनवाड में 123 MM, ठीकरिया में 130 MM, देवली में 165 MM, टोड़ारायसिंह में 105 MM, टोंक में 96 MM, अलीगढ़ में 123 MM, दूनी में 219 MM, उनियारा में 98 MM बारिश हुई है।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…